उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के प्रति समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से आगामी 25 जून को महिला बाइकर्स रैली का आयोजन करने जा रही है। इस रैली को ‘उड़ान’ (Bike Rally udan) नाम दिया गया है।
ये भी पढ़ें- कल 64 जिलों में रेस्क्यू वैन को हरी झंडी दिखाएंगे सीएम!
- रविवार शाम 5:00 बजे इस रैली को महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी डालीबाग स्थित गन्ना संस्थान से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।
- यह रैली शहर के विभिन्न इलाकों से होकर वाराणसी जायेगी।
- इस बाइक रैली की खास बात यह है कि इसमें सभी महिलाएं बाइक चलाकर महिलाओं को कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संदेश देंगी।
ये भी पढ़ें- महिला हेल्पलाइन ‘181’ की आज शुरुआत करेंगी रीता!
सीएम कल रेस्क्यू वैन को दिखाएंगे हरी झंडी
- बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी कल 24 जून को 64 जिलों में रेस्क्यू वैन को हरी झंडी दिखाएंगे।
- इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर किया जायेगा।
- कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10:30 बजे प्रस्तावित है।
- बता दें कि अभी तक केवल 11 जिलों में रानी लक्ष्मीबाई आशा ज्योति केंद्र संचालित हो रहे हैं यहीं पर सरकार ने रेस्क्यू वैन दे रखी है।
ये भी पढ़ें- अलविदा की नमाज: चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर!
आज कॉलसेंटर का हो था शुभारम्भ
- बता दें कि यूपी में महिलाओं की मदद के लिए महिला हेल्पलाइन ‘181’ का शुभारम्भ शुक्रवार को शाम पांच बजे महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी कर रही हैं।
- आशियाना स्थित इस कॉलसेंटर को योगी सरकार ने 6 शीटर की जगह 30 शीटर कर दिया है।
- इस कॉलसेंटर के जरिये पीड़ित महिलाओं को 24 घंटे सहायता उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है।
- दावा यह भी है कि इस कॉलसेंटर के जरिये यूपी के सभी जिलों में महिलाओं को मदद पहुंचाई जायेगी।
- योगी सरकार का मानना है कि यह कॉलसेंटर महिलाओं की ताकत बनेगा।
- यह कॉलसेंटर 24 घंटे सात दिन के हिसाब से काम करेगा।
- इस कॉलसेंटर के जरिये घरेलू हिंसा की शिकार महिलाएं (Bike Rally udan) मदद मांग सकेंगी।
ये भी पढ़ें- मस्जिदों में इस समय आज अलविदा की नमाज!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#25 जून
#25th June
#awareness rally
#Bike rally 'udan'
#female feticide
#Green Flag
#rita bahuguna joshi
#sugarcane institute
#Women Awareness Rally
#women bike rally udan
#women welfare minister
#women's bike rally
#कन्या भ्रूण हत्या
#गन्ना संस्थान
#जागरूकता रैली
#बाइक रैली 'उड़ान'
#महिला कल्याण मंत्री
#महिला बाइक रैली
#रीता बहुगुणा जोशी
#हरी झंडी
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.