यूपी के बुलन्दशहर में कानून-व्यवस्था को ताक पर रखकर पंचायत ने एक महिला को तालिबानी सजा देने का फरमान जारी कर दिया। दरअसल मामला बुलंदशहर स्याना कोतवाली क्षेत्र के लौंगा गांव का है। यहां पड़ोसी युवक के साथ भागी विवाहित महिला को पेड़ से लटका कर बेल्ट से तालिबानी अंदाज़ में पीटा गया। पंचायत में पंचों के फरमान के बाद सरेआम महिला की पिटाई हुई। इस दौरान गांव के लोग खड़े तमाशा देखते रहे। इस घटना के वहां खड़े किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने इस मामले में 7 नामजद व 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश में महिला सुरक्षा के दावों की भी हवा निकल गई है।

 

ये भी पढ़ें- छेड़छाड़ से तंग छात्रा ने खुद को जिंदा जलाया, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

ये भी पढ़ें- जर्मनी के राष्ट्रपति के आगमन से पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पर सैटेलाइट फोन बरामद

ये भी पढ़ें- स्कूली वैन में रोडवेज बस ने मारी टक्कर, आधा दर्जन बच्चे घायल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें