उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिला के ग्रेटर नोएडा ने एक महिला का खौफनाक चेहरा प्रकाश में आया है। यहां एक महिला ने कक्षा साथ के छात्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। छात्र ने इसका विरोध किया तो महिला ने गर्म चिमटे से छात्र का प्राइवेट पार्ट (नाजुक अंग) चिमटे से जला दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला ने छात्र को अपने घर में बंधक बनाकर इस दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया। चीख पुकार सुनकर छात्र की माँ महिला के घर पहुंची तो उसने किसी तरह अपने बेटे को बंधनमुक्त करवाया। पीड़ित छात्र की माँ ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। वहीं छात्र की माँ की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। घटना से छात्र दहशत में है और ये घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=aSGOvsx9DoM&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/10/Woman-Burn-Student-Private-Part-for-Ignore-Physical-Relation.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
जानकारी के मुताबिक, घटना बादलपुर थाना क्षेत्र के खेड़ा धर्मपुरा स्थित सहारा एन्क्लेव कॉलोनी की है। यहां की रहने वाली एक महिला पर 7वीं के छात्र को बंधक बनाकर प्रताड़ित करने का आरोप है। पीड़ित महिला लाल कुंआ पर निजी कंपनी में नौकरी करती है। उनके पति की पहले ही मौत हो चुकी है। महिला ने बताया कि उसका छोटा बेटा बीते शुक्रवार को घर पर अकेला था। इस बीच दोपहर को पड़ोस में रहने वाली एक महिला घर आई और मेरे बेटे को चाउमीन लाने के बहाने अपने घर ले गई। आरोप है महिला ने बच्चे पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला, जब बच्चा भागने की कोशिश की तो महिला ने बच्चे को पकड़कर घर में बंद कर दिया और जबरन संबंध बनाने का दबाव बनाने लगी। बच्चे ने विरोध किया तो उसकी पिटाई की और गर्म चिमटे से जला दिया। मां ड्यूटी से जब वापस आई तो बेटा घर पर नहीं था। महिला के घर आने जानकारी हुई तो बच्चे की मां उसके घर गई और अपने बच्चे को मुक्त कराया। छात्र की मां ने महिला के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। बादलपुर कोतवाली प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जाँच कर कार्रवाई की जा रही है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]