कहते है कि किसी भी पुरूष की सफलता के पीछे उसकी पत्नी का हाथ रहता है। लेकिन दहेज लोभियों ने विवाहिता को मागें पूरी न होने पर सूली पर चढ़ा दिया। सरकार एक तरफ जहाँ ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ पर जोर दे रही है, नारी सशक्तिकरण पर जोर दे रही है। वहीं दूसरी तरफ दहेज लोभी अपनी मागें न पूरी करने पर उन्हें सूली पर चढ़ा दे रहे हैं। सरकार व प्रशासन ने बेटियों की सुरक्षा को लेकर जहाँ उन्हें जागरूक करने का काम किया जा रहा है। ताकि वह अपनी सुरक्षा खुद कर सके लेकिन सरकार की हर कवायद पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
ससुराल वाले घर छोड़कर फरार
- जनपद गाजीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र के सुहवल गाँव में सुरेश तिवारी की पत्नी नीलू तिवारी (26) ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में फांसी लगा ली।
- इस घटना की सूचना ज्यों ही मायके वालों को हुई तो वह तुरन्त मौके पर पहुँच गये।
- इसी बीच इस घटना की जानकारी पुलिस को होते ही प्रशासनिक महकमें में हडकंप मच गया।
- फन्दें पर लटक रही विवाहिता को पुलिस ने किसी तरह उतार कर शव को कब्जे में ले पोस्मार्टम के लिए भेंज दिया।
- मृतका के भाई अवनीश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि उसे शाम को उसके बहनोई सुरेश तिवारी ने सूचना दिया कि नीलू की तबीयत काफी खराब है।
- उसके कुछ ही देर बाद उसने सूचना दिया कि उसकी मौत हो गई।
- विवाहिता के भाई ने बताया कि ससुराल के सभी परिजन घर छोड़ फरार हो गये हैं।
दुधमुंहे बच्चे के सिर से उठा मां का साया
- मृतका के भाई अवनीश कुमार चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि उसकी बहन को ससुराल वाले आये दिन मारपीट करने के साथ ही मानसिक रूप से बराबर प्रताड़ना का शिकार करते थे।
- ससुराल वाले लगातार नगदी, आभूषण आदि की मांग करते थे, न देने पर जान से मारने की धमकी देते थे।
- ससुराल जनों के द्वारा उसकी बहन के साथ बराबर मारपीट के चलते वह कई बार गंभीर चोटे आई।
- जिसे पूर्व में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था।
- मृतका के भाई ने बताया कि पति समेत ससुराल वालों को कई बार समझाने के साथ ही पंचायत भी हुई थी।
- उसकी बहन की शादी 9 जून 2011 को पूरे हिन्दू रीति-रिवाज के साथ संम्पन्न हुई थी।
- उसकी बहन को एक दुधमुहां बच्चा भी था। वहीं इस मामले पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत का मामला सामने आया था।
- इसलिए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 100 को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- परिजनों की तहरीर पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।