राजधानी के विकासनगर इलाके में एक (vikas nagar thana lucknow) विवाहिता का शव घर मे फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के परिजनों ने दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

यूपी-एमपी सीमा पर भारी मात्रा में विस्फोटक और डेटोनेटर बरामद

क्या है पूरा मामला?

  • जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से इटावा निवासी राकेश गौतम ने बताया कि उन्होंने अपनी 23 वर्षीय पुत्री मधू सिंह का विवाह वर्ष 2014 में विकासनगर के एन-1 निवासी सुमन प्रकाश सिंह उर्फ नीतू से की थी।
  • बताया जा रहा है कि नीतू अहिबरनपुर विद्युत भंडार केंद्र में प्राइवेट कर्मचारी हैं।
  • मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी में उनसे बेटी के ससुराल वालों ने 10 लाख रुपये और रॉयल एनफील्ड बाइक की मांग की लेकिन वे पूरा नहीं कर पाए।

woman commits suicide

UP100 को प्राप्‍त ISO: 9001 सार्टिफिकेशन का हुआ अनावरण, हस्‍तपुस्तिका का भी विमोचन

  • बस यहीं से मधू पर उसके पति नीतू, ससुर वेदप्रकाश, सास अज्ञात, नंद अर्चना व वंदना समेत देवर गोलू ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था।
  • लोकलाज के चलते पिता ने बेटी को बार बार समझाया और शांत करा दिया।
  • मंगलवार देर रात मधू का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला।
  • थाना प्रभारी विकासनगर सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।

मासूम बच्चों से अश्लीलता करने वाला कलयुगी शिक्षक गिरफ्तार

  • पीड़ित पिता का आरोप है कि राकेश गौतम ने बताया कि मधू के फांसी लगाने की जानकारी तक उसके ससुराल वालों ने नहीं दी।
  • बकौल पीड़ित किसी तरह से उनकी छोटी बेटी को घटना की जानकारी हुई तो उसने उन्हें बताया तब जाकर उन्हें सूचना मिली।
  • बकौल पीड़ित पिता (vikas nagar thana lucknow) मधू के चेहरे, हाथ और कंधे के नीचे चोट के निशान थे।
  • इस वजह से लग रहा था कि उसने संघर्ष किया है।

युवती से गैंगरेप कर अर्धनग्न अवस्था में जंगलों में फेंका

सनकी दिमाग की थी मृतका

  • वहीं मृतका के पति का कहना है कि उनकी पत्नी के चाचा यूपी पुलिस के सीओ के पद पर तैनात हैं।
  • उन पर लगाए गए आरोप सारे निराधार हैं।
  • इसकी जांच करवा ली जाये दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा।
  • उन्होंने बताया कि इस समय काम ज्यादा होने की वजह से वह ऑफिस में देर तक रुकते हैं।
  • पत्नी सनकी दिमाग की थी, जरा-जरा सी बाद पर चिड़चिड़ा जाती थी।
  • यही वजह है किसी बात को लेकर उसने फांसी लगा ली।
  • जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी हुई वह पुलिस को सूचना देने के बाद ट्रॉमा ले गए यहां डॉक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया।
  • पीड़ित का आरोप है कि चाचा पुलिस (vikas nagar thana lucknow) में होने के चलते परिवारवालों ने मनगढंत कहानी बनाकर मुकदमा दर्ज करवाया है।

अमेठी में तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें