भले ही (iim road) शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘महिला हेल्पलाइन 181’ का शुभारंभ किया हो लेकिन राजधानी में ही महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। ताजा मामला मड़ियांव इलाके का है यहां एक ऑटो में महिला का अपहरण करके उसके साथ दरिंदगी करने का मामला प्रकाश में आया है।
ये भी पढ़ें- नगराम में युवक की गोली मारकर हत्या, दो गिरफ्तार!
- बदमाश उसे अपहरण करने के बाद आईआईएम रोड पर चलती ऑटो से फेंककर फरार हो गए।
- राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में महिला को ट्रॉमा में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
- पुलिस ने ऑटो को कब्जे में ले लिया है।
- पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
- हालांकि स्थानीय लोगों ने बलात्कार के बाद महिला को फेंकने का शक जाहिर किया है।
- लेकिन पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थति स्पष्ट होगी।
- इसके (iim road) आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
ये भी पढ़ें- 26 जून से यूपी के 74 बस अड्डों पर फ्री वाई-फाई!
बीएम प्रथम वर्ष की है छात्रा
- जानकारी के मुताबिक, मृतका लखनऊ के कालीचरण डिग्री कॉलेज में बीएम प्रथम वर्ष की छात्रा थी।
- वह सेल्स गर्ल का भी काम करती थी।
- मृतका अपने परिवार के साथ दुबग्गा थाना क्षेत्र में आवास विकास की आम्रपाली योजना में रहती थी।
- परिवार वालों के अनुसार शुक्रवार को वह किसी काम से राजाजीपुरम गई थी।
- देर रात वह टेंपों से अपने घर जाने के लिए टेम्पो संख्या (यूपी 34 टी-4410) में बैठी थी।
- उसके घरवाले दुबग्गा पर उसका इंतजार कर रहे थे।
- दुबग्गा पहुंचते ही युवती ने टेम्पो रोकने के लिए कहा तो टेम्पो चालक ने स्पीड बढ़ा दी।
- युवती ने अपनी मां को देखकर शोर मचाया लेकिन टेम्पो चालक ने वाहन नहीं रोका।
- टेम्पो चालक की नियत डोल गई तो उसने अपने साथियों को बुलाया और उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया।
- युवती के विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी।
- खुद के फंसने के भय से बदमाश उसे डेंटल कालेज के चलती टेम्पो से फेंककर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें- कन्या भ्रूण हत्या की सूचना वाले ‘मुखबिर’ को 2 लाख!
दो थाना क्षेत्र में हुई वारदात नहीं मिली पुलिस
- भले ही दुबग्गा चौराहे और आईआईएम रोड तिराहे के पास पुलिस दिनभर वसूली में व्यस्त रहे, लेकिन इस दुस्स्साहसिक वारदात के दौरान पुलिस वहां नहीं मिली।
- टेम्पो चालक युवती को काकोरी से मड़ियांव थाने की सीमा में पहुंच गया लेकिन हर जगह मुस्तैद रहने का दावा करने वाली डॉयल 100 की पुलिस भी कहीं नजर नहीं आई।
- हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची मड़ियांव पुलिस ने टेम्पो को कब्जे में लिया।
- नंबर के आधार पर टेम्पो स्वर्गीय राजू के नाम पर पंजीकृत है।
- जिसे उसकी बेटी पप्पू नाम के युवक से चलवाती है।
ये भी पढ़ें- रेस्क्यू वैन का मुख्यमंत्री योगी ने किया शुभारम्भ!
युवती से दुष्कर्म का किया प्रयास
- लखनऊ में पुलिस अपराध नियंत्रण में फेल नजर आ रही है।
- लगातार शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी बदमाश पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।
- इन अपराधों के पीछे पुलिस का गस्त ना करना ही सामने निकलकर आ रहा है।
- इस घटना में टेंपो चालक ने काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा में अपने साथियों के साथ युवती का अपहरण कर बलात्कार का प्रयास किया।
- जब बदमाश अपने मंसूबों ने कामयाब नहीं हुए तो उन्होंने युवती को चलती ऑटो से मड़ियांव थाना क्षेत्र के घैला पुल के निकट कॅरियर डेंटल कॉलेज के निकट फेंक दिया और फरार हो गए।
- राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को घायल अवस्था में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
- घरवालों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी समय से सुनवाई नहीं की है।
ये भी पढ़ें- आम महोत्सव का आज सीएम योगी करेंगे शुभारम्भ!
साउंड में दब गई आवाज
- प्रतिबंध होने के बाद भी राजधानी की सड़कों पर टेम्पो चालक तेज आवाज में साउंड बजाते रहते हैं।
- लेकिन पुलिस इन पर ककार्रवाई करने के बजाय नजरअंदाज कर देती है।
- इसके चलते इन टेम्पो और ऑटो चालकों के हौसले बुलंद हैं।
- अभी पिछले साल राजधानी के हजरतगंज इलाके के परिवर्तन चौक चौराहे पर भी एक टेम्पो चालक ने तेज आवाज में साउंड बजाकर युवती से छेड़छाड़ की थी।
- युवती चीखती रही लेकिन साउंड में उसकी आवाज दब गई थी।
- इसके बाद एक दो दिन तक टेम्पो वालों के खिलाफ अभियान चला लेकिन फिर ये अभियान टांय टांय फिस्स हो गया।
- शनिवार को एक बार फिर ऐसी ही घटना ने राजधानी की कानून-व्यवथा को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है।
- अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस आरोपियों को कितनी जल्दी पकड़ पाती है।
ये भी पढ़ें- नगर निगम का प्रचार एजेंसियों पर 52 करोड़ रुपये बाकी!