राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले में उसके मायके वालों ने पति और उसके भाई पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक युवती कृष्णानगर में स्थित एक कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए पढ़ाई करने जाती थी। इसी दौरान उसकी सेल्समैन मोहित से मुलाकात हुई और फिर मामला प्यार में बदल गया। बाद में जब मोहित ने काजल को धोखा देकर शादी करने से इनकार कर दिया, तो मामला थाना तक पहुंच गया। बाद में दोनों के परिवारीजनों ने रजामंदी के बाद काजल व मोहित की करीब डेढ़ वर्ष पहले पूरी रीति-रिवाज से शादी कर दी।
जानकारी के अनुसार, घटना बंथरा थाना क्षेत्र की है। यहां उमेदखेड़ा गांव निवासी किसान मेड़ीलाल के मुताबिक करीब डेढ़ साल पहले उसने बेटी काजल (19) की शादी आजाद विहार कॉलोनी निवासी मोहित के साथ की थी। बीती सोमवार शाम 5 बजे मोहित ने फोन कर बताया कि काजल से झगड़ा हो गया है। मेड़ीलाल उसके घर पहुंचे और बेटी व दामाद को समझा बुझाकर लौट गए। मेड़ीलाल का कहना है कि करीब 1 घंटे बाद मोहित ने उसे फिर फोन कर बताया कि काजल ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया है और आवाज देने के बाद भी नहीं खोल रही है। मेड़ीलाल दोबारा फिर उसके घर पहुंचे। जहां घर के सारे दरवाजे खुले होने के साथ ही काजल मृत अवस्था में फर्श पर पड़ी मिली। बताते हैं कि मोहित के साथ उसका छोटा भाई सागर चौधरी भी रहता है। आरोप है कि मोहित शराबी होने के साथ ही काजल को दहेज के लिए आए दिन प्रताड़ित करता था। मामले में मेड़ीलाल ने मोहित और उसके भाई सागर पर काजल की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]