राजधानी के गुडंबा थाने पर फरियाद (woman found dead) लेकर पहुंची महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। थाने के गेट पर करीब आधा घंटे तक महिला की लाश पड़ी रही लेकिन पुलिसकर्मी नहीं पहुंचे। लोगों की भीड़ जुटी तो पुलिस भी बाहर निकली और तमाशबीनों की लाइन में शामिल हो गई। बाद में पुलिसकर्मियों ने ठेला खुमचा दुकानदारों को पकड़ा और शव को टै पो पर लादकर ट्रामा भेजा।
पूरे देश में दीवाली जैसा जश्न, बधाइयों की बौछार!
तमाशबीन बने रहे थाने में तैनात सिपाही
- जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एक महिला गुडंबा थाने पर फरियाद लेकर पहुंची थी।
- लेकिन जैसे ही थाने के गेट पर पहुंची उसके मुंह से झाग निकलने लगा और वह गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई।
- स्थानीय लोगों ने देखा तो वहां भीड़ जुट गई।
पॉवर कार्पोरेशन हुआ गम्भीर उठाया सख्त कदम!
- लोग कुछ देर तो पुलिस का इंतजार करते रहे लेकिन जब पुलिसकर्मी थाने से बाहर निकले तो सूचना दी।
- जिस पर महिला दरोगा समेत कई पुलिसकर्मी बाहर आए और महिला को देखते रहे।
- जब इंस्पेक्टर गुडंबा को जानकारी हुई तो उन्होंने शव को ट्रामा ले जाने की बात कही।
- तब जाकर पुलिसकर्मियों के कानों में जूं रेंगा।
- लेकिन उन्होंने शव को हाथ नहीं लगाया।
मेधांश सक्सेना बने बालक अंडर-11 वर्ग के चैंपियन!
- बल्कि ठेला खुमचा दुकानदारों को बुलाया और शव को उठवाकर टेम्पो पर लादा।
- गुडंबा इस्पेक्टर ने बताया कि महिला उम्र तकरीबन 35 वर्ष है।
- शुरुआती छानबीन में यह बात सामने आयी है कि उसे मिर्गी के दौरे आते थे जिसके चलते उसकी मौत हुई है।
तस्वीरें: ‘वर्मी कम्पोस्ट प्लांट’ का किया गया उद्घाटन!
- फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
- पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी।
- इंस्पेक्टर का यह भी कहना था कि महिला फरियाद लेकर नहीं आयी थी।
- उसकी (woman found dead) पहचान कराए जाने की कोशिश की जा रही है।
- अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।