सूबे में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक गैंगरेप ने सरकार के कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के दावे की पोल खोल दी है. बुलंदशहर, मुरादाबाद, बरेली, बाराबंकी, झाँसी, रामपुर, और कई जिलों में गैंगरेप की घटनाओं के बाद पुलिस के हाथ-पांव फुल गए हैं. योगी सरकार को लगातार आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है.
#उन्नाव – कार सवार युवकों ने चलती कार में एक महिला से किया गैंगरेप, बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंक कर आरोपी हुए फरार! @unnaopolice pic.twitter.com/0uLljE33mw
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 7, 2017
गैंगरेप कर महिला को चलती कार से फेंका बाहर:
- इसी प्रकार का एक मामला उन्नाव में सामने आया है.
- उन्नाव में चलती कार में महिला के साथ गैंगरेप करने की वारदात सामने आई है.
- पीड़िता के अनुसार, गैंगरेप के बाद कार सवार 3 युवकों ने चलती कार सड़क किनारे फेंक दिया.
- महिला बेहोशी की हालत में काफी देर तक सड़क किनारे पड़ी रही.
- उसके बाद कार चालक फरार हो गए.
- महिला को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
- ये घटना उन्नाव के पूर्वा थाना क्षेत्र की है.
- पूरे मामले में हमनें SO पूर्वा से बात कर मामले की जानकारी ली.
बरेली हादसा: शेर सिंह के घर का बुझ गया चिराग!
SO पूर्वा थाना के अनुसार, गैंगरेप की तहरीर के बाद पीड़िता को मेडिकल जाँच के लिए भेज दिया गया है पुलिस पूरे मामले में पड़ताल कर रही है. उन्होंने कहा कि मेडिकल जाँच में गैंगरेप की पुष्टि के बाद ही पुलिस कार्रवाई करेगी.