राजधानी के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र स्थित ‘वीमेन पॉवर लाइन 1090’ चौराहे के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला चक्कर आने का बहाना कर अपने पति की बाइक से उतरी और गोमती नदी में छलांग लगा दी। पत्नी को नदी में कूदता देख पति कुछ समझ नहीं पाया और उसे निकालनेे के लिए खुद भी नदीं में कूद गया। गोमती में कूदते देख राहगीरों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीआरवी की पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया और उसे सकुशल बाहर निकाल लिया। थाना प्रभारी गौतमपल्ल ने बताया कि महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां से प्राथमिक उपचार के बाद परिवार वालों को सूचना देकर घर भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से थाना कासिमपुर हरदोई निवासी मो. रफी अपनी पत्नी गुलफिशा नाज (28) के साथ कैम्पवेल रोड ठाकुरगंज में रहते हैं। सोमवार को करीब 2:30 बजे वह अपनी पत्नी गुलफिशा नाज के साथ कमता से 1090 चौराहे की ओर आ रहे थे। उसी समय पत्नी ने कहा कि उन्हें चक्कर आ रहा है और रिवरफ्रंट के पास बाइक से उतर गई। जब तक पति कुछ समझ पाता गुलफिशा ने गोमतीनदी में छलांग लगा दी। यह देख पति दंग रह गया। पत्नी को बचान के लिए वह भी नदी में कूद गया।

दंपत्ति को नदी में कूदते देख वहां खड़े लोग मदद के लिए आगे आए और नदी में पति पत्नी को बचाने के लिए उतरे। किसी तरह से लोगों की मदद से दंपित को बाहर निकाला। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से दंपत्ति को सिविल अस्पताल ले गई, जहां इलाज के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। पति मो. रफी ने बताया कि गुलफिशा मानसिक रूप से बीमार चल रही है। उसका इलाज चल रहा है। मानसिक परेशानी की वजह से उसने ऐेसा कदम उठाया है। पुलिस का कहना है कि दंपत्ति अब ठीक हैं। किसी तरह कोई और बात सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें-

कुशीनगर में ट्रिपल मर्डर: पति ने दो बच्चों और पत्नी की हत्या करके खुद की आत्महत्या

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट, केस दर्ज

महीने भर से बीमार महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती करने से मना किया

फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ जाम के झाम में फंसे, ट्विटर पर शेयर की वीडियो

SIPS के डॉक्टरों ने जिंदा युवक को मृत घोषित किया, चल रही थीं सांसे

सुल्तानपुर: शौच के लिए गए युवक का दीवार के नीचे दबा मिला शव

पीएम मोदी का लखनऊ दौरा: एसएसपी ने बॉर्डर चेकिंग के दिए निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूपी में ताबड़तोड़ रैलियों से गठबंधन में मची खलबली

कानपुर: बाजार जा रही विवाहिता का कार सवार बदमाशों ने किया अपहरण

आबकारी सिपाही पर्चा लीक: मुलजिम के नजदीक पहुंची सीबी-सीआईडी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें