राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में एक शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसाकर एक व्यवसायी ने पांच माह पूर्व मंदिर में प्रेम विवाह किया। इसके बाद शिक्षिका के नाम से एक निजी बैंक से चार लाख का लोन निकलवाकर रुपये हड़प कर लिए और उसे मारपीट कर भगा दिया। पीड़ित शिक्षिका के आरोप पर पुलिस ने उसके पति समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
इंस्पेक्टर बंथरा बलवंत शाही के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाली एक युवती शिक्षिका है। उसका आरोप है कि वह अनुसूचित जाति की है। बंथरा निवासी व्यवसायी अजय गुप्ता ने प्रेम जाल में फंसाकर 10 दिसंबर 2017 को एक मंदिर में उससे प्रेम विवाह किया। अजय ने कुछ दिन उसे अपने साथ रखा फिर प्रताड़ित करने लगा। शादी के बाद उसने कहा कि तुम महिला हो इस कारण तुम्हारे नाम से कम ब्याज दर पर बैंक से लोन मिल जाएगा।
शिक्षिका के मुताबिक, पति ने मोहनलालगंज स्थित एचडीएफसी बैंक से उसके नाम से चार लाख रुपये लोन ले लिया। व्यवसाय के नाम पर लोन का सारा रुपया खाते से निकाल लिया। इसके बाद वह प्रताड़ित करने लगा। इसके बाद अजय ने 10 लाख रुपये की मांग की। वह और उसके परिवारीजनों के लिए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज तलाक देने और दूसरा विवाह करने की धमकी देने लगे। अजय और उसके परिवारीजनों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। तहरीर लेकर थाने पहुंची तो पुलिस ने टरका दिया। इसके बाद आलाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपित पति समेत अमित गुप्ता और मानसी गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।