राजधानी के किंगजार्ज (psychiatry department kgmu) मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में महिला मरीज सुरक्षित नहीं हैं। पिछले दिनों हो चुकी कई वारदातों के बाद बी केजीएमयू प्रशासन गंभीर होता नहीं नजर आ रहा है। ताजा मामला मानसिक रोग विभाग का है यहां एक महिला ने युवक पर छेड़छाड़ और बदसलूकी का आरोप लगाया है।

  • महिला का आरोप है कि आरोपी की हरकत से वह चीखने लगी तो लोग इकट्ठे हो गए।
  • सूचना पाकर मौके पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और कोतवाली ले गई।
  • वजीरगंज कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह के ने बताया कि महिला के घरवालों ने कोई आरोप नहीं लगाया है और ना ही लिखित में कोई तहरीर दी है।
  • इसके बाद उसे पूछताछ के बाद हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

अब केजीएमयू में कैंटीन संचालक ने युवती से किया रेप

क्या है पूरा मामला?

  • पुलिस के मुताबिक, ट्रांस गोमती क्षेत्र की रहने वाली एक महिला मरीज मानसिक रोग विभाग में भर्ती है।
  • बुधवार की रात में महिला अपने बेड पर सो रही थी।
  • बगल के बेड पर एक वृद्धा भर्ती थी।
  • आरोप है कि रात में वृद्धा के बेटे ने महिला मरीज से छेड़छाड़ कर उससे बदसलूकी की।
  • महिला के शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद आरोपित की पिटाई कर दी गई।
  • वहीं पुलिस के मुताबिक आरोपित भी मानसिक रूप से कमजोर है।
  • वह अपनी मां की तलाश कर रहा था।
  • दो अलग-अलग बेड पर दो महिलाएं लेटी थीं।
  • पहचान नहीं होने पर उसने चेहरे से चादर हटा दिया था।
  • इसी बीच महिला की नींद खुल गई थी।
  • पुलिस आरोपित को कोतवाली लेकर आई थी।
  • महिला के पति ने लिखित में दिया कि आरोपित सीतापुर का रहने वाला है, जिसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है।
  • सब अपने मरीज को लेकर परेशान हैं।
  • कोई कार्रवाई नहीं की जाए।
  • घटना के बाद केजीएमयू प्रशासन ने महिला तीमारदारों को वार्ड से बाहर कर दिया।
  • गुरुवार रात में करीब 10 से 12 की संख्या में महिलाओं को विभाग ने बाहर का रास्ता दिखाया।
  • इस संबंध में केजीएमयू के सीएमएस एसएन शंखवार ने बताया कि बुधवार देर रात में मानसिक रोग विभाग में महिला से (psychiatry department kgmu) बदसलूकी की घटना की सूचना मिली थी।
  • पुलिस आरोपित को पकड़कर कोतवाली ले गई थी।
  • इसके बाद कागजी कार्रवाई करते हुए उसे छोड़ दिया गया।

केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल में लिफ्टमैन ने महिला से किया गैंगरेप!

इससे पहले हो चुके ये मामले

  • एक जून 2017 को केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल में अपने पति का इलाज कराने हरदोई से आई महिला के साथ लिफ्टमैन सहित तीन लोगों ने गैंगरेप किया था। पुलिस ने इस मामले में लिफ्टमैन विनय, उसके साथी सुरक्षा गार्ड शिवकुमार और संतोष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
  • 08 जून 2017 को 22 युवती अपने हाथ की कटी उंगलियों का इलाज कराने प्लास्टिक सर्जरी विभाग आई थी। वह अपना इलाज करवा रही थी। युवती वहां स्थित कैंटीन पर खाने पीने का सामान लेने गई थी। इसी दौरान कैंटीन संचालक उसे बहला फुसलाकर ले गया और रेप किया। महिला ने हंगामा काटा तो भीड़ इकट्ठा हो गई। इसकी सूचना पाकर (psychiatry department kgmu) मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें कोतवाली ले गई। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट नहीं दर्ज की।

वीडियो: पति व ननद की पिटाई से महिला का हुआ गर्भपात!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें