यूपी के बरेली जिले में एक ऐसी घटना सामने आई जिसे सुनकर आप के रोंगटे खड़े हो जायेंगे। मिर्च झोंककर या चाकू के बल पर लूट करने में पुरुषों को पकड़े जाने की घटनाएं सुनी होंगी मगर बरेली में एक ऐसी घटना हुई, जिस पर हर कोई चौंक गया। भीड़ वाले फर्राशी टोला में बुर्का पहने एक महिला ने आभूषण व्यापारी के घर में घुसकर लूट की कोशिश की। व्यापारी की पत्नी ने शक होने पर शोर मचाया तो दांतों उसका हाथ काटकर भागने लगी। शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने आरोपी महिला को पकड़ लिया। उसके बैग में लाल मिर्च का पाउडर, चाकू और नकली आभूषण के 15 पैकेट भी बरामद हुए।
दरवाजा खटखटाकर अंदर हुई दाखिल
- फर्राशीटोला में शराफत मियां की मजार के पास रहने वाले चांद साबरी की बड़ा बाजार में खूबसूरत प्वाइंट नाम से आर्टिफिशियल आभूषण की दुकान है।
- दोपहर में वह अपनी दुकान पर थे। घर पर पत्नी रानी साबरी, बेटी मरियम, इरम, जन्नत, फातिमा और डेढ़ माह का बेटा अली साबरी थे।
- इस बीच बुर्का पहने महिला ने दरवाजा खटखटाया।
- रानी साबरी ने दरवाजा खोला।
- महिला ने घरेलू काम के लिए रखने की बात कही और अंदर घुस गई।
- रानी ने जैसे ही अपने पति को फोन मिलाया तो बुर्का पहने महिला ने पॉलीथिन से मिर्च पाउडर की पुड़िया निकाल कर उनके चेहरे पर फेंकने की कोशिश की।
- रानी ने किसी तरह महिला का हाथ पकड़ लिया और शोर मचाया।
- भाग रही महिला को लोगों ने पकड़ा और पुलिस को सूचना दे दी।
- जब तक घर में किसी की नजर पड़ती वह भाग गई थी। तब शाहबाद चौकी प्रभारी को सूचना दी थी।
पहले ब्वॉयफ्रेंड, फिर निकाह तय होने की कहानी सुनाई
- पकड़ी गई महिला नगमा अशरफ खां छावनी क्षेत्र के मुहल्ला रामलीला गौटिया की निवासी निकली।
- इंस्पेक्टर पंकज वर्मा ने पूछताछ की।
- पता चला कि साबरी के घर में 20 दिन पहले भी चोरी और ब्वॉयफ्रेंड के साथ माल एक दुकान पर बेचने की कहानी सुनाई।
- फिर बोली कि पिता का इंतकाल हो चुका है इसी महीने उसका निकाह तय हुआ है।
- उसी इंतजाम के लिए रुपये जोड़ रही थी।
- पुलिस ने थाने में पूछताछ के बाद देर शाम उसे ले जाकर पड़ोस के ब्वॉयफ्रेंड के घर पर माल बरामदगी के लिए दबिश दी, लेकिन युवक नहीं मिला।
काम मांगने के बहाने ढाई लाख का माल पार किया
- चांद साबरी ने बताया कि बीते महीने भी यह महिला घर पर काम मांगने के बहाने आई थी।
- खुद को बहुत गरीब और जरूरतमंद बताकर काम पर रखने की मिन्नतें की थीं।
- वह अपने रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने बाहर चले गए थे।
- इसी दौरान घर में अन्य लोगों की नजर बचाकर लगभग ढाई लाख रुपये तक के आर्टिफिशियल आभूषण पार कर दिए थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें