राजधानी के गोमतीनगर थाना क्षेत्र के विशाल खंड चार में कार सवार बदमाशों ने एक महिला पर ताबड़तोड़ गोलियां (woman shot) चला दी। सुशांत सिटी निवासी शैलेंद्र शर्मा की पत्नी ज्योति एक केस की पैरवी के सिलसिले में अपने वकील से मिलने गई थीं।
GCRG ने सरकारी जमीन पर भी किया कब्जा
- इसी बीच बदमाशों ने उनपर गोलियां चला दी।
- हमले में ज्योति के पैर में गोली लगी है, जिन्हें गंभीर अवस्था में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- यहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
- पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नशे में धुत सिक्योरिटी गार्ड ने की फायरिंग, गोली लगने से दो बच्चों की मौत एक घायल
बदमाश बोले इसे मार डालो
- सीओ गोमतीनगर दीपक कुमार सिंह के मुताबिक, ज्योति सोमवार रात करीब नौ बजे विशाल खंड चार निवासी अधिवक्ता नीरज सक्सेना से मिलने गई थी।
- नीरज से मुलाकात करने के बाद वह घर जा रही थी।
- इसी बीच नीरज के घर के पास ही कार सवार कुछ बदमाशों ने ज्योति को घेर लिया और उनपर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने CCTV से बच्चा चुराने वाली चोरनी को पकड़ा
- ज्योति ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि बदमाश उन्हें देखते ही चिल्लाने लगे थे।
- ज्योति के मुताबिक बदमाशों ने कहा कि ये बहुत केस की पैरवी कर रही है इसे मार डालो।
- इतना सुनकर ज्योति बदमाशों से छिपने के लिए दौड़ीं, लेकिन हमले में उनके पैर में गोली लग गई।
- शोरगुल सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन किया और ज्योति को लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक ज्योति ने इंदिरानगर थाने में अपने ननदोई राकेश के खिलाफ दो दिसंबर 2015 को विभिन्न धाराओं में एफआइआर दर्ज कराई थी।
- तब से वह इस मामले की पैरवी कर रही हैं।
- ज्योति का कहना है कि उन्होंने हमलावरों का चेहरा नहीं देखा था।
- उन्हें नहीं पता की हमला करने वाले कौन लोग थे।
- पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल कर रही है।
- केस की पैरवी के (woman shot) कारण हमले की आशंका जताई जा रही है।