उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 8-9 आज जीआरपी ने चैकिंग अभियान के दौरान अवैध तस्करी में एक महिला तस्कर को किया गिरफ़्तार।
क्या है मामला
- सोमवार सुबह जब जीआरपी थाने की टीम चैकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंम्बर 8-9 से पूर्व की ओर जाते एक महिला को खड़ी देखा जो उस महिला के साथ कई बोरिया मौजूद थी।
- जिस पर पुलिस को शक हुआ उसी दौरान जब पुलिस ने उस महिला के सभी बोरियो को चेक किया.
- चेकिंग के दौरान पुलिस को बोरियो में से 105 कछुए मिले।
- पुलिस के सख्ती से पूछताछ पर महिला ने अपना नाम डॉली विश्वास और पता पश्चिम बंगाल बताया।
- वहीं हाल का पता गोलागौर थाना शाहगंज जौनपुर जिला बताया।
- महिला को धारा 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत जेल भेज दिया गया है।
- वही बरामद हुए कछुओ को वन विभाग को सौप दिया गया है।
- महिला तस्कर को पकड़ने में जीआरपी उपनिरीक्षक रामाधार यादव, महिला कांस्टेबल गुंजन मौर्य, उपनिरीक्षक राधेश्याम सिंह, कांस्टेबल पवन कुमार अकेला व अन्य जीआरपी के टीम ने महिला तस्कर को गिरफ्तार करने में भूमिका निभाई।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें