मलिहाबाद में तीन घण्टे में पचास रूपये के स्टाम्प पर एक महिला का पहले पति से तलाक और दूसरे रिस्तेदार से शादी करने का मामला प्रकाश मे आया है। बुधवार को थाना क्षेत्र के हासिमपुर की मोनी ने अपने पति विनय से सम्बन्ध तोड़कर माल थाना क्षेत्र के अहमदपुर के रिस्ते के बहनोई के भाई के साथ जाने पर राजी हो गयी।
- अहमदपुर निवासी अंकित उर्फ छोटू ने स्वीकार किया कि उसका मोनी से प्रेम प्रसंग चल रहा है।
- यह सुनकर समाज के लोगों ने दोनों के परिवार वालों के सामने किसी अनहोनी से पहले मामले के निस्तारण की बात कही।
- इससे पहले दोनों पक्षों ने पुलिस को इस समस्या से अवगत कराया तो पुलिस ने समाज में मामला सुलझाने की सलाह दी।
- जिस पर थाने के सामने ही दर्जनों ग्रामीणों की उपस्थिति मे पहले पति से तलाक और दूसरे से शादी करने करने पर सभी पक्ष राजी हो गये।
- जिसके बाद छुट्टी के बाद भी तहसील मे मौजूद एक वकील ने पहले 50 रुपये के स्टाम्प पर तलाकनामा लिख दिया।
- उसके बाद दूसरे स्टाम्प पर अंकित और मोनी के नये रिस्ते की लिखापढ़ी कर दी।
- तत्पश्चात दोनों ने एक दूसरे को माला पहना कर पति पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया।
- पहले पति से मोनी का एक डेढ़ साल का लड़का भी है।
- जो अपने पिता के घर में है जिससे अब मोनी का कोई सम्बन्ध नहीं रहेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#50 रुपये
#Divorce
#lovers
#Lucknow Police
#malihabad me talaq
#Mallihabad
#masum bachche ko chhoda
#photo
#premi ke liye pati ko chhoda
#Rs 50
#Stump Paper
#talaq in malihabad lucknow
#talaq on 50 rupee stamp paper in malihabad lucknow
#Video
#तलाक
#प्रेमी
#फोटो
#मलिहाबाद
#लखनऊ पुलिस
#वीडियो
#स्टंप पेपर
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.