Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शादी से इंकार करने पर महिला शिक्षक को चाकू से गोदा

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला के हुसेनगंज कस्बा के छिवलहा रोड पर शादी करने से इन्कार कर देने से क्षुब्ध बीटीसी प्रशिक्षित युवक सहायक अध्यापिका के घर में घुसकर उसके चेहरे व पेट में चाकू घोंपकर फरार हो गया। पुलिस ने खून से लथपथ शिक्षिका को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां से उसे एलएलआर कानपुर रेफर कर दिया गया है। एसओ विपिन कुमार सिंह का कहना था कि जांच में स्पष्ट हुआ है कि शादी करने से इंकार करने पर बीटीसी प्रशिक्षित विक्रम सिंह ने चाकू से शिक्षिका पर प्रहार कर जानलेवा हमला किया है। मकान मालिक कुलदीप गुप्ता की तहरीर पर आरोपित विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ जिले के एक गांव की निवासिनी 25 वर्षीय शिक्षिका स्थानीय हुसेनगंज थाने के एक गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायिका अध्यापक के पद पर कार्यरत है। हुसेनगंज कस्बा के छिवलहा रोड पर मां के साथ किराए का कमरा लेकर रहती है। शिक्षिका की शादी प्रतापगढ़ जिले में ही तय हो गई थी। शिक्षिका से धाता निवासी विक्रम सिंह भी शादी करना चाहता था और चार माह से शिक्षिका पर शादी करने का दबाव बना रहता था लेकिन शिक्षिका के घर वालों ने शादी से इन्कार कर दिया था। उसी से क्षुब्ध होकर विक्रम सिंह ने देर शाम शिक्षिका को फोन कर घर के बाहर बुलाया। आने में उसे देर हो जाने पर विक्रम सिंह घर में घुसकर उसके मुंह, चेहरे व पेट पर ताबड़तोड़ चाकू से कई प्रहार कर फरार हो गया। जिसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल से एलएलआर कानपुर रेफर कर दिया गया। मां ने बताया कि बेटी की नियुक्ति अभी 10 सितंबर 2018 को हुई थी। घायल शिक्षिका के साथ आरोपित प्रतापगढ़ जिले के एक महाविद्यालय में एक साथ बीटीसी का प्रशिक्षण किया था।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

आजमगढ़- चीनी मील के जूस टैंक में गिरने से मजदूर की मौत

kumar Rahul
7 years ago

IS संदिग्धों को मदद की पेशकश पर ओवैसी के खिलाफ दर्ज हुआ केस

Rupesh Rawat
8 years ago

यूपी के 5 हजार प्राथमिक विद्यालयों में होगी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version