यूपी के गोरखपुर जिले में महिला से छेड़छाड़ के विरोध में पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि महिला ने शोहदों की हरकतों से तंग आकर जब इसका विरोध किया तो उन्होंने पिटाई कर दी। इतना ही नहीं दबंग शोहदों ने महिला के घर पर पथराव भी किया। शोहदों की ये हरकत वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
शोहदों ने पथराव कर मचाया तांडव
- पुलिस के मुताबिक, तिवारीपुर थाना क्षेत्र के भरपुरवा में रहने वाला इरशाद अपने घर के पास ही रहने वाली एक शादीशुदा युवती के मकान के सामने पेशाब कर रहा था।
- इसका युवती ने जब विरोध किया तो युवक के छेड़छाड़ कर दी।
- आरोप है कि शोहदे ने अपने भाई के साथ मिलकर पीड़िता की बहन से भी छेड़छाड़ की।
- विरोध में दोनों की शोहदों ने पिटाई भी कर दी।
- किसी तरह शोहदों के चंगुल से छूटकर जब दोनों बहने छत पर चढ़ गईं तो शोहदों ने पथराव कर दिया।
- ये घटना पिछले 12 नवंबर की शाम 4:55 बजे की है।
- घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पीड़िता की तरफ से दी गई तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया है।
- पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354-B, 323, 504, 506, SC/ST ACT के तहत केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दिया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें