[nextpage title=”news” ]

योगी सरकार में जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो फिर आम जनता कितनी सुरक्षित होगी. जी हां अभी हाल में ही झांसी जिले में पुलिस को बंधक बनाकर मारपीट करते हुए सर्विस रिवाल्वर छीनने की घटना सामने आई, तो वहीँ ललितपुर में महिलाओं द्वारा चप्पलों से पुलिसकर्मियों (women beating) को पीटने की घटना हुई. जिसमे पुलिस ने कुछ नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

अगले पेज पर देखें ये वीडियो…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

https://youtu.be/6HhWUo_QALs

जाने पूरा मामला (women beating):

  • आपको बताते चले 18 अक्टूबर को झांसी के टहरौली थाने में तैनात दरोगा को महिलाओं ने घेर लिए था.
  • दरोगा दुर्गा प्रसाद गाय चोरी की शिकायत पर ग्राम बसारी में गये हुए थे.
  • जहां भारत राजपूत और अन्य ग्रामीण महिलाओं ने पुलिस वालों को घेर लिया.
  • यही नहीं इन महिलाओं (women beating) ने इसके बाद पुलिस वालों से मारपीट करते हुए उसकी रिवाल्वर छीन ली.
  • वहीँ किसी तरह उच्चाधिकारियों ने उनकी सर्विस रिवाल्वर दिलवाई और फिर उन्हें बंधक से मुक्त कराया.
  • बता दें कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया.
  • वहीं दूसरी ओर 19 अक्टूबर को जाखलौन थाना क्षेत्र कस्बे के बाजार में युवक की पिटाई हुई थी.
  • लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की थी इसी के चलते महिलाओ ने बीच बाजार में पुलिस को चप्पलो से पीटा और दौड़ाया.

क्या कहना है पुलिस का:

  • इन मामले में झांसी डीआईजी जवाहर का कहना है कि दोनों जनपदों में पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
  • पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जायेगी और किसी भी कीमत पर उन्हें बख्सा नहीं जायेगा.

ये भी पढ़ें, क्या वंशवाद की राह पर चल पड़ी है भाजपा, होर्डिंग्स तो यही कहते हैं

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें