Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

विधानसभा के सामने महिला ने सामूहिक रूप से किया आत्मदाह का प्रयास

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी कार्यालय की चौखट पर दबंगों और पुलिस से परेशान होकर न्याय की आस लेकर आई एक महिला ने अपनी दो बेटियों और एक बेटा के साथ सामूहिक रूप से आत्मदाह का प्रयास किया। महिला के आत्मदाह के प्रयास से विधानसभा (लोकभावन) के सामने हड़कंप मच गया। इससे पहले महिला अपने ऊपर तेल डालकर आग लगा पाती कि मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी शिव कुमारी, सोनी सिंह और सुस्मिता यादव ने अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से उन्हें दबोच लिया। महिला महिला बोतल में मिटटी का तेल लेकर विधानसभा की नई बिल्डिंग लोकभवन के सामने पहुंची और उसने अपने ऊपर तेल उड़ेल लिया। लेकिन पुलिस ने सजगता दिखाते हुए उसे दबोच दिया। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और उसे हिरासत में लेकर हजरतगंज कोतवाली ले गई। यहाँ से उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस महिला से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई कर रही थी। वहीं महिला ने न्याय ना मिलने पर घर में कमरा बंद करके आत्महत्या की चेतावनी दी है।

जानकारी के अनुसार, घटना हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र की है। यहाँ लगभग दोपहर के एक बजे सरोजनीनगर के बेहटवा बिजनौर की रहने वाली निर्मला देवी पत्नी स्व.रामगोपाल अपनी दो बेटियों शालिनी, लक्ष्मी, और बीटा शांतनु के साथ लोकभावन के सामने पहुंची और अपने ऊपर मिटटी का तेल उड़ेल लिया और आत्मदाह की कोशिश करने लगी। ये देख वहां मौजूद महिला सिपाहियों ने उसे पकड़ लिया। पीड़िता ने बताया कि उनकी जमीन पर सरोजनी नगर के एक दबंग प्रॉपर्टी डीलर जबरन अपने एक साथी के साथ मिलकर कब्जा कर रहा है। इनका नाम वासुदेव चावला, वाजिद खान है।

पीड़िता ने बताया कि यदि हम लोग कुछ कहते हैं तो वह लोग मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हैं। जब पुलिस से हम लोग शिकायत करते हैं तो पुलिस वाले हमारी ना सुनकर हमें ही गाली देते व मारते पीटते हैं। दबंग प्रॉपर्टी डीलर असलहे के दम पर हमारे परिवार को मारता पीटता है। वह कहता है कि आप लोग मेरा कुछ नहीं कर पाओगे। यदि हम लोग पुलिस के पास जाते भी हैं तो पुलिस बस कहती है कि काम हो जाएगा। लेकिन कुछ भी नहीं होता। जिससे आहत होकर आज मैं अपने पूरे परिवार के साथ मुख्यमंत्री से न्याय मांगने के लिए विधानसभा पर आत्मदाह करने आई थी।

दबंग प्रॉपर्टी डीलरों का जमीन पर जबरदस्ती निर्माण करा रहे हैं। जो कि आज भी चल रहा है और पुलिस उसे नहीं रुकती है। पीड़ित गरीब परिवार के हैं और मजदूरी करके अपना परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनके पति का स्वर्गवास हो चुका है। इसकी वजह से हमारे बच्चों की पढ़ाई भी खराब हो गई है। वही पीड़िता ने चेतवानी देते हुवे कहा कि यदि अभी भी पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो हम अपने पूरे परिवार सहित अपने घर पर ही खुदकुशी कर लेंगे।

इस सम्बन्ध में एएसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि सरोजनी नगर थाना अंतर्गत निर्मला नाम की महिला अपने परिवार के साथ विधानसभा के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया था। जिन्हें पकड़ लिया गया है और उन्हें अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। महिला का कहना है कि उसकी कोई जमीन है जिस पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस पता करके कार्यवाही कार्रवाई करेगी। वैसे पुलिस की माने तो इस सिविल डिसटीब्यूट है। फिलहाल महिला को समझाया बुझाया जा रहा है। पूरे मामले की जांच कर रहे हैं जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]पानी की टंकी पर चढ़कर युवक ने दी जान देने की धमकी[/penci_blockquote]
आलमबाग थाना के अंतर्गत मवैया दो नंबर रेलवे क्रॉसिंग के पास पानी की टंकी पर चढ़कर शिवकांत नामक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। टंकी पर युवक के चढ़े होने की सूचना पाकर मौके पर आलमबाग की पुलिस और आरपीएफ पहुंची। युवक को पुलिस ने पानी की टंकी से समझाबुझाकर नीचे उतारा। शिवकांत श्रम विहार नगर में झोपड़पट्टी नंबर 1 का निवासी है। घरेलू परेशानी के कारण वह काफी परेशान चल रहा था। रोज़ रोज़ हो रहे झगड़े के कारण शनिवार को उसने आत्महत्या का प्रयास किया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

साइड न मिलने से बाइक सवारों ने रोडवेज पर चलाए पत्थर

kumar Rahul
7 years ago

अयोध्या -दीपोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आने के अटकलों पर बोले सांसद लल्लू सिंह।

Desk
2 years ago

11 जिलों में बनेंगे PP मॉडल पर आधारित 18 बस स्टैंड

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version