Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सास-ससुर की डांट से क्षुब्ध बहू ने तीन बच्चों सहित दी जान

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला में दिल को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पन्नू गंज थाना क्षेत्र के बरबसपुर गांव में सास-ससुर के डांटने पर एक महिला ने 3 बच्चों के साथ कीटनाशक खाकर जान दे दी। एएसपी डॉ अवधेश ने बताया कि बच्ची को गुब्बारा दिलाने को लेकर निर्मला और उसकी सांस में विवाद हुआ था। इससे खफा होकर निर्मला ने तीनों बच्चों को कीटनाशक खिला कर खुद भी खा लिया। हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, बरबसपुर निवासी गोविंद सिंह का बेटा मनोज मुंबई में वाहन चलाता है। गोविंद की बहु निर्मला तीन बच्चों के साथ बरबसपुर में ही रहती है। सुबह करीब 10:00 बजे गोविंद ने पोती आंचल को ट्राफी दी तो वह गुब्बारा लेने की जिद करने लगी। इस पर निर्मला ने आंचल की पिटाई कर दी। इसको लेकर सास-ससुर निर्मला को डांट दिया फिर सास और बहू में विवाद हो गया। इसके बाद सास और ससुर वहां से हट गए। बाद में निर्मला (27) तीनों बच्चों आंचल (4), आदित्य (3) और डेढ़ साल की आकांक्षा को लेकर कमरे में गई और दरवाजा बंद कर लिया। करीब 20 मिनट बाद ससुर लौटे तो दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाने लगे।मोहल्ले के लोगों ने दरवाजा खोला तो देखा कि निर्मला बच्चों के मुंह से झाग निकल रहा है। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

योगी सरकार, गौरक्षक दलों पर सपा नेता आजम का बड़ा हमला!

Divyang Dixit
7 years ago

लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी का कैराना उपचुनाव पर बयान- उपचुनाव में जनता का भाजपा के प्रति गुस्से का गुबार फूट चुका है और जनता भाजपा को जवाब देगी, उन्होंने कहा आरएलडी भाजपा को हराने का काम करेगी, उन्होंने 2 अप्रैल को भारत बंद के मौके पर हुई हिंसा को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर तंज कसे।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

विधायकों की करतूतों की सीएम से शिकायत करेगा एलडीए

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version