अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक ओपी सिंह ने गोमती नगर के शहीद पथ स्थित यूपी हंड्रेड UP के मुख्यालय से पीआरवी में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात कर उनके वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान डीजीपी ने कहा कि नाईट ड्यूटी करने वाली महिला पुलिसकर्मियों को वाहन की सुविधा दी जाएगी। सभी थानों में महिलाओं के लिए अलग से टॉयलेट बनाये जायेंगे। इसके साथ ही यूपी 100 सेवा की पब्लिक रिस्पांस भी खिल (पीआरवी) में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जिससे कि महिला पीड़ितों को मौके पर सहूलियत मिल सके। डीजीपी ने कहा कि नाइट ड्यूटी में आपातकालीन बुलावे पर सवारी न मिलने की समस्या को देखते हुए उनके घर संबंधित थाने की गाड़ी भी भेजी जाएगी।
बता दें कि पीआरवी में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की शुरुआत गुरुवार से कर दी गई है। डीजीपी ने इसकी शुरुआत डायल 100 के मुख्यालय से की। डीआईजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार ने बताया कि पहले चरण के लिए ठाकुरगंज, कृष्णानगर, तालकटोरा, पीजीआई, महानगर, आशियाना, सरोजिनी नगर, चिनहट और मड़ियांव क्षेत्र में तैनात पीआरवी में महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई हैं।
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बुधवार को पुलिस लाइंस में गोष्ठी के दौरान महिलाओं के खिलाफ हिंसा, किशोर न्याय व बहू-बेटियों के साथ हो रही घिनौनी घटना के मामले में पुलिस अफसरों व कर्मचारियों को कानून का पाठ पढ़ाया। उन्होंने यूपी में चलने वाली यूपी 100 पर महिला पुलिसकर्मी को तैनाती के लिए सूबे के सभी कप्तानों को फरमान जारी करने के साथ यह भी कहा कि सभी थानों में एक अलग से महिला शौचालय भी बनाया जायेगा। इस मौके पर डीजीपी ने बेहतर काम करने वाली महिला दरोगा समेत 15 महिला पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर एसएसपी दीपक कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
………………………………………………………………………………..
Web Title : Women cops deployed in Dial 100 DGP flagged off police vehicles
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )
Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
………………………………………………………………………………..