उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधा देने की बात कहती हो लेकिन मथुरा के महिला जिला अस्पताल में लगे एक पोस्टर के चस्पे से आपको बेहतर स्वास्थ्य सेवा की पोल खुलती नजर आ जाएगी। मथुरा के महिला जिला अस्पताल में पैथोलॉजी डिपार्टमेंट में एक पोस्टर चस्पा है जिस पर लिखा है, “जांच हेतु सामान ना होने के कारण आपके खून की जांच नही हो पाएगी आप की असुविधा के लिए खेद है”। इससे महिला जिला अस्पताल में आने वाली महिला मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रोजाना आते हैं हजारों लोग :
मथुरा के महिला जिला अस्पताल में रोजाना हजारों लोग इलाज के लिए आते हैं लेकिन ज्यादातर खून की जांच ना होने के कारण या तो बिना इलाज करवाए घर लौट जाते हैं या फिर उनको खून की जांच के लिए अस्पताल से बाहर दर दर की ठोकरें खानी पड़ती है। महिला अस्पताल में ब्लड टेस्टिंग मशीन शो पीस बनकर रह गई है क्योंकि यहां ब्लड टेस्ट करने वाला केमिकल उपलब्ध नहीं है लाखों रुपए कीमत की मशीन सफेद हाथी बनकर रह गई है।
खून की जांच ना होने के कारण वहां तैनात डॉक्टरों को भी मरीजों को देखने में काफी दिक्कत आ रही है। अस्पताल में डिलीवरी के लिए आने वाली महिलाओं का बिना खून की जांच कराये इलाज संभव नहीं है। महिला जिला अस्पताल की ओपीडी में सारी जांच लिखी जा रही है लेकिन हो नहीं पा रही है और यदि कोई इमरजेंसी होती है तो महिलाओं को जिला अस्पताल में जांच के लिए भेज दिया जाता है।
बजट न होने का दे रहे हवाला :
भले ही मथुरा के सीएमओ बजट ना होने का रोना रो कर इस गंभीर मामले से अपना पल्ला झाड़ रहे हो लेकिन उन मरीजों का क्या जो दूरदराज से महिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए आते हैं और बिना खून की जांच के ही वापस लौट जाते हैं। अब देखना यह होगा कि 25 दिनों से चली आ रही यह परेशानी कितने दिनों में दूर होगी।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]