कहते हैं माँ ममता की मूरत होती है…माँ अपने बच्चों के सारे दुःख अपने ऊपर ले लेती है और हमेशा उन्हें खुश और सुखी देखना चाहती है। वह स्वयं तो सारे कष्ट झेलती है, लेकिन अपने बच्चों को सारे कष्टों से बचा के रखती है। एक तरफ जहाँ मोदी सरकार “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” जैसी योजनाओं को बढ़ावा दे रही है, वहीं दूसरी तरफ समाज में लोग आज भी बेटी को एक अभिशाप ही समझते हैं।
आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको सुनकर आप भी हैरान हो जायेंगे। खबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला से है। यहाँ पर बुधवार एक महिला एक नवजात बच्ची के साथ कार (HR 06M 5005) से उतरी और इधर-उधर देखने लगी। जब उसे लगा कि उसे कोई नहीं देख रहा है तो उसने उस नवजात बच्ची को वहीं सड़क किनारे छोड़ दिया और खुद फरार हो गयी। लेकिन उसे शायद इस बात का आभास भी नहीं रहा होगा कि उसकी इस शर्मनाक हरकत को कोई देख रहा है या ना देख रहा हो।
यहाँ देखें घटना का पूरा वीडियो-
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=NodT_qq9EV8&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/06/Untitled-1-copy-32.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
लेकिन घटना स्थल पर लगा CCTV कैमरा सब देख रहा था। जी हाँ! उसकी ये मानवता और ममता को शर्मसार करने वाली घटना वहाँ पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गयी थी। ममता और प्यार को शर्मसार करने वाली यह तस्वीर सबको चौकाने वाली थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसके बारे में सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस उस बच्ची को वहां से अपने साथ ले गयी। चूंकि उस बच्ची के बारे में किसी को नहीं पता था, इसलिए प्रशासन के द्वारा उस बच्ची का नामकरण किया गया और नवजात को सुनैना नाम दिया गया।
नामकरण होते ही उस नवजात को समाज में एक नयी पहचान तो मिल गयी, लेकिन उसकी असली पहचान होनाअभी बाकी है। मुजफ्फरनगर प्रशासन के द्वारा मोदी सरकार द्वारा चलायी जा रही ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जो कि सुनैना को सपर्पित होगा, हालाँकि प्रशासन उस कार सवार महिला और उस बच्ची के परिजनों को ढूँढने में लगा हुआ है। लेकिन अभी तक उनके बारे ना ही कोई जानकारी हासिल हुयी है और ना ही कोई सुराग हाथ लगा है।