उत्‍तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने के मकसद से बनाई गई वूमेन पावर हेल्‍पलाइन बहुत जल्‍द ही महिलाओं के बीच बेेहद लोकप्रिय हो गई है। इसकी लोकप्रियता का अन्‍दाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब ये ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाआें तक भी पंहुच चुकी है। ताजा आकड़ो के अनुसार इस पोर्टल पर अब तक 3031 महिलाएं ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा चुकी हैं और इसके जरिए 684 एफआइआर दर्ज हुई है। सबसे ज्‍यादा उत्साहित करने की बात यह है कि शिकायत करने वाली 3031 महिलाओं में से लगभग 1461 महिलायेंं ग्रामीण क्षेत्रों की है।

गौरतलब है यहां दर्ज होने वाली शिकायतों की मानीटरिंंग एडीजी सुतापा सान्‍याल खुद कर रही है। खास बात यह है कि पीड़ित महिलाएं घर बैठे ही इस पोर्टल के जरिए शिकायत दर्ज करा रही हैं। यहां आने वाली हर शिकायत पर तुरन्‍त कार्यवाही की जा रही है। पीड़ित महिलाओं को सुबूत के तौर पर वीडियो और संबंधित फोटोग्राफ अपलोड करने की भी सुविधा दी गयी है। इसमें शिकायतकर्ता की पहचान छुपाने के लिए उसको अपना नाम गोपनीय रखने की भी सहूलियत दी गई है। वेबसाइट पर आन लाइन शिकायत दर्ज होते ही आवेदक के मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड आता है, जिसके जरिए वह समय-समय पर लॉग-इन करके शिकायत पर हुई कार्रवाई भी देख सकती हैं। जैसेे ही किसी पीड़ित महिला की शिकायत मिलती है वैैसे ही पुलिस अधीक्षक, डीआइजी और आइजी जोन स्तर पर बनाये गये प्रभारियों को अलर्ट कर दिया जाता है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें