अमेठी: सम्पूर्ण समाधान दिवस में महिला फरियादी ने एसपी से लगाई गुहार,पुलिस पर लगाए आरोप ।
अमेठी:
बीते 13 दिसम्बर को मुसाफिरखाना कोतवाली के एक गांव में हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 323,324,504,506 और 3(1)द,3(1)ध,3(2),(VA)में दर्ज किया है।
वही मंगलवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक पक्ष ने स्थानीय कोतवाली पुलिस पर विपक्षियों के प्रभाव में आने का आरोप मढ़ कर दर्ज किये गए मुकदमा में धारा 307 की बढ़ोतरी करने की गुहार लगाई है।
मंगलवार को तहसील परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में की गई शिकायत के मुताबिक मुसाफिरखाना कोतवाली के पूरे सधई राय भददौर गाँव निवासिनी अनीता ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि बीते 13 दिसम्बर को गाँव के कुछ लोगों ने एक राय होकर उसके पति रामशंकर को रास्ते मे घेर लिया और जाति सूचक गालियां देते हुए धारदार हथियार और चाकू से हमला कर मरणासन्न कर दिया।
और इस बाबत मुसाफिरखाना पुलिस ने पीड़िता के चाचा की तहरीर पर मु.अ.सं 0416/2020 में आईपीसी की धारा 323,324,504,506 और 3(1)द,3(1)ध,3(2)(VA) में दर्ज कर लिया। महिला शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इस जानलेवा हमले में पुलिस ने 307 की धारा में मुकदमा दर्ज नही किया और न ही समुचित मेडिकल करवाया।
शिकायतकर्ता ने बताया कि मौजूदा वक्त में उसके पति राम शंकर गौरीगंज अस्पताल में जीवन मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे है।
इस बाबत महिला शिकायतकर्ता ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अमेठी से उसके पति का समुचित मेडिकल कराकर उक्त मुकदमे में आईपीसी की धारा 307 की बढ़ोतरी कराए जाने की मांग की है।