भारतीय प्रबन्ध संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष में राष्ट्रीय स्तर पर PAN-IIM World Management Conference का आयोजन किया जाता है। जिसमें देश के 20 भारतीय प्रबन्ध संस्थान एवं अन्य प्रबन्ध संस्थानों द्वारा भागीदारी की जाती है। वर्ष 2017 में 5th PAN-IIM World Management Conference IIM Lucknow में दिनांक 14/15/16 दिसम्बर 2017 में आयोजित की गयी। जिसमें सभी क्षेत्रों के जैसे-बिजनेस शिक्षा, स्वास्थय/ केन्द्र एवं राज्य सरकार/सिविल सोसाइटी के वरिष्ठ प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया। 


उप मुख्यमंत्री ने आईजी को किया सम्मानित

  • PAN-IIM द्वारा डिजिटल सशक्तिकरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के द्वारा समाज में बदलाव हेतु Digital India Excellence Awards दिया जाता है।
  • जिसके अंतर्गत PAN-IIM Digital India Excellence Awards 2017 Government Sector में Citizen Services का अवार्ड वूमेन पावर लाइन 1090 उप्र को दिया गया है।
  • पुरस्कार समारोह IIM Lucknow में आयोजित किया गया।
  • उप मुख्यमंन्त्री दिनेश शर्मा ने आईजी वूमेन पावर लाइन 1090 नवनीत सिकेरा को यह सम्मान दिया।
  • Digital India Excellence Awards मुख्यतः तकनीक का प्रयोग कर प्रभावशाली रूप से उप्र की महिलाओं की शिकायतों के त्वरित एवं पारदर्शी निस्तारण हेतु वूमेन पावर लाइन 1090 को प्रदान किया गया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें