अभी तक आप ने चोरी की घटनाएं तो देशभर में होते हुए सुना होगा। इन चोरियों में घरों से गहने, कीमती सामान चोरी होते देखा भी होगा। लेकिन हम आप को एक एक ऐसी चोरी (undergarments stolen) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप के कान खड़े हो जायेंगे।
- दरअसल यह चोरी कोई आम चोरी नहीं बल्कि महिलाओं के अंडरगार्मेंट चोरी की है।
- इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब गांव की कई महिलाएं पुलिस के पास इसकी शिकायत लेकर पहुंच गईं।
- अंडरगार्मेंट चोरी होने की बात सुनकर कुछ देर तक पुलिस भी परेशान थी लेकिन अब चोरों की तलाश में जुटी है।
ये भी पढ़े- लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर करता था ये गंदा काम!
छत पर सूखने डालते ही चोरी हो जाते हैं कपड़े
- जानकारी के मुताबिक, मामला चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के प्रभुपुर गांव का है।
- बताया जाता है कि यहां जैसे ही महिलाएं नहाने के बाद अपने कपड़े छत या कहीं और सूखने के लिए डालती हैं।
- इसके बाद कपड़े चोरी करने वाले गैंग के सदस्य अंडरगार्मेंट्स चोरी कर लेते हैं।
- कपड़े चुराने का यह सिलसिला काफी दिनों से चल रहा था लेकिन शर्म के चलते महिलाएं किसी को कुछ बता नहीं रहीं थीं।
ये भी पढ़ें- अलविदा की नमाज: तैयारियों का SSP ने लिया जायजा!
- अभी हाल ही में चंदौली के बलुआ थाने पर तैनात एसएसआई बब्बन सिंह ने बताया प्रभुपुर गांव की महिलाओं ने उन्हें अर्जी देकर शिकायत की।
- शिकायत में कहा गया कि वह अंतः वस्त्र नहा धोकर बाहर सुखाने के दौरान पिछले एक साल से लगातार गायब हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अलविदा की नमाज, ‘यौम-ए-कुद्स डे’ कल!
- लोकलाज के कारण महिलाओं ने अब तक मामले को दबाए रखा।
- परंतु जब कपड़े खरीदते-खरीदते महिलाएं थक गईं तो उन्होंने से शर्म का पर्दा हटाकर पुलिस से शिकायत की।
- महिलाओं ने अंडरगार्मेंट चोरी की सूचना गांव के बुज़ुर्ग से 100 नंबर डॉयल करके दिलवाई।
ये भी पढ़ें- अलविदा की नमाज पर ऐसे रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था!
- इसके बाद पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि गांव में लड़कियों और महिलाओं के अंडरगार्मेंट को जब सूखने के लिए आंगन, छत या बाहर डाला जाता है तो वे चोरी हो जाते हैं।
- चोरी हुए अंडरगार्मेंट्स बाद में नाले में पड़ा मिलते हैं।
- गांव की रहने वाली सुषमा और शीला देवी ने यह चोरी का शक गांव के ही एक नाबालिग लड़के पर जाहिर किया है।
- फिलहाल नाबालिग शिकायत होने के बाद फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।
- लेकिन (undergarments stolen) इस घटना से गांव की सुंदरियां दहशत में हैं।
ये भी पढ़ें- टिकट क्लर्क ने यात्री को पीटा, ‘योगी’ को कहे अपशब्द!