महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पौष्टिक आहार की स्टाल का निरीक्षण किया
मथुरा-
महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य द्वारा मथुरा के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित पोषण पखवाड़ा में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पौष्टिक आहार की स्टाल का निरीक्षण किया गया. इसी के साथ उन्होंने पौष्टिक आहार के तहत बच्चों को खीर खिला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. यहां उन्होंने गर्भवती महिलाओं की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ गोद भराई की रस्म भी अदा की. कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य पत्रकारों से रूबरू हुई और पोषण पखवाड़ा के तहत मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए. कार्यक्रम में देरी से पहुंचने पर महिलाओं को हुई परेशानी के संबंध में उन्होंने बताया कि उनका समय पोषण पखवाड़ा में शामिल होने का दोपहर 12:00 बजे का था इस पर भी यदि 9:00 बजे महिलाओं को बुलवा लिया गया और उन्हें परेशानी हुई इसके लिए वह अधिकारियों को निर्देशित करेंगी.
Report – Jay