राष्ट्रीय वयोश्री योजना में पात्रों के चयन हेतु सर्वे कार्य में ढ़िलाई पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से 15 सितम्बर, 2018 तक सूची बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है ताकि वरिष्ठ जनों के परीक्षण के उपरान्त लाभान्वित किया जा सके।

कोई भी बुजुर्ग इस योजना से वंचित न रहे:

विकास भवन सभागार राष्ट्रीय बयोश्री योजना से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करने के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने दिया है।

उन्होने जोर देते हुए कहा कि यह योजना बुजुर्गों के लिए वरदान है इसलिए जिले का कोई भी पात्र बुजुर्ग इस योजना से वंचित न रह जाये इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए।

बुजुर्गों के लिए कैंप लगाने के दिए निर्देश:

मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि वायोश्री योजना के पात्रों के चयन हेतु आयोजित होने वाले परीक्षण कैम्पों के दौरान पेयजल, मोबाइल टायलेट, चिकित्सा कैम्प, दिव्यांगजनो हेतु प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करने की व्यवस्था के साथ ही निर्वाध रूप से विद्युत की आपूर्ति जारी रखने के निर्देश दिये।

 

पोर्टल की होगी व्यवस्था:

परीक्षण कैम्पों के दौरान जिन वृद्ध जनों के आय प्रमाण-पत्र नही है उनके लिए उन्हे आये प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु पोर्टल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। सम्बन्धित पोर्टल पर आय प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु प्रधान/लेखपाल व सचिव के संस्तुति पर आय प्रमाण-पत्र जारी किये जायेगें।

आयोजित होने वाले कैम्पों के दौरान सम्बन्धित क्षेत्रों के लेखपाल सचिव एवं ग्राम प्रधान की उपस्थित सुनिश्चित करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है।

उन्होने आयोजित होने वाले सभी कैम्पों में आधार नामांकन हेतु ई-डिस्ट्रिक मैनेजर को निर्देश दिया है।

7300 बुजुर्गों को लाभ देने का लक्ष्य:

बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन ने बताया कि राष्ट्रीय बयोश्री योजना के अन्तर्गत जनपद का लक्ष्य 7300 बुजुर्गो को लाभार्वित करने का लक्ष्य है।

जिसमें से क्रमशः विकास खण्ड हरिहरपुररानी -1200, जमुनहां-1200, गिलौला-1200, इकौना-1200, सिरसिया-1200, भिनगा नगर पंचायत-800 एवं इकौना नगर पंचायत -500 का लक्ष्य रखा गया है।

अभी तक क्रमशः विकास खण्ड हरिहरपुररानी -693, जमुनहां-923, एवं सिरसिया ने 975 वृद्धजनों का सर्वे किया गया है।

इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने अन्य अवशेष खण्ड विकास अधिकारियों एवं नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों को युद्ध स्तर पर सर्वे कार्य कराने का निर्देश दिया है।

इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने आयोजित होने होने वाले परीक्षण कैम्पों में बुजुर्गाे के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु बैठक में उपस्थित अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मुकेश मातन हेलिया को स्वास्थ्य कैम्पों पर चिकित्सो की टीम की तैनाती करने का निर्देश दिया है।

दिव्यान्गों को भी मिलेगा लाभ:

परीक्षण कैम्प के दौरान ही दिव्यांगजनो हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित एडिप योजना के अन्तर्गत उनका भी परीक्षण होगा। परीक्षण के दौरान पात्र पाये गये दिव्यांगजनों को निःशुल्क ट्राई साइकिल, चश्मा, व्हील चेयर, वैशाखी, कान की मशीन, छड़ी, डेन्चर, वाकर, सी0पी0 चेयर, ट्राई पाड, दृष्टिहीन व्यक्तियों के लिए एडियल किट, मन्द बुद्धि व्यक्तियों के लिए एम0एस0आई0डी0 किट आदि उपकरण दिये जायेंगे।

इस योजना से लाभान्वित की शर्ते दिव्यांग व्यक्ति को 40 प्रतिशत या अधिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र, 15000 या उससे कम प्रति माह का आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र हेतु आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड/बी0पी0एल0 कार्ड अथवा ड्राइविंग लाइसेन्स भी मान्य होगा।

कैंप में सभी सुविधाएं करने का निर्देश:

मुख्य विकास अधिकारी ने बयोश्री योजना के परीक्षण कैम्प में आये बुजुर्गाे/एडिप योजना के अन्तर्गत परीक्षण में आये दिव्यांगजनों के लिए सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने हेतु सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आदेश दिया है।

कई अधिकारी हुए शामिल:

स अवसर पर जिला विकास अधिकारी वी0के0 तिवारी, परियोजना निदेशक राजेश कुमार, जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी, सहायक कोषाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, ए0आर0टी0ओ0 प्रतिनिधि आर0के0 मिश्रा, ए0आई0जी0 स्टाम्प पी0एन0 सिंह, परशुराम त्रिपाठी, सद्भावना के अध्यक्ष योगेन्द्र मणि त्रिपाठी सहित तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थिति रहें।

श्रावस्ती से पंकज वर्मा की रिपोर्ट

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”श्रावस्ती न्यूज़ ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें