[nextpage title=”लखनऊ मेट्रो नार्थ-साउथ कॉरिडोर” ]
यातायात की समस्या के चलते लखनऊ के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पर रहा है । गौरतलब है की चार पहिया वाहनों के तेज़ी से बढ़ते पंजीकरण के चलते सड़कों पर गाड़ियों का दबाव बढ़ता जा रहा है । ऐसे में लखनऊ मेट्रो के जल्द से जल्द चलने से ही इस समस्या का समाधान संभव है । लखनऊ मेट्रो कर्मियों ने भी इस बात का ख़याल रखा है । इसका प्रमाण इस बात से लगाया जा सकता है कि लखनऊ मेट्रो ने अपने नाम सबसे तेज ट्रैक बनाने का कीर्तिमान अर्जित किया है ।
लखनऊ मेट्रो नार्थ-साउथ में अब तक
- लखनऊ मेट्रो के नार्थ-साउथ कॉरिडोर में अब तक अमौसी से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर तक का काम लगभग पूर्ण किया जा चुका है।
[/nextpage]
[nextpage title=”लखनऊ मेट्रो नार्थ-साउथ कॉरिडोर” ]
- इस कॉरिडोर में कृष्णा नगर से मवैया तक का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है ।
- जिसकी जल्द से जल्द समाप्त होने की उम्मीद है ।
- इस कोरिडोर में दो स्पेशल स्पान बनने थे जो की बनकर तैयार हो गए हैं ।
- इन स्पान को अवध चौराहे और मवैया पुल के पास बनाया गया है ।
- मेट्रो चलने पर एक से दुसरे स्टेशन के बीच की दूरी मात्र 2 मिनट में तय की जा सकेगी ।
- लखनऊ मेट्रो देश की पहेला ऐसा मेट्रो ट्रेन है जिसमे डिस्क ब्रेक सिस्टम का प्रयोग किया जा रहा है ।
- मेट्रो के कोच चेन्नई में बनाये जा रहे हैं और उनका निर्माण अल्सटॉम कंपनी द्वारा किया जा रहा है।
- ट्रायल के लिए ये कोच नवम्बर के अंत तक लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचेंगे ।
[nextpage title=”लखनऊ मेट्रो नार्थ-साउथ कॉरिडोर” ]
[ultimate_gallery id=”22390″]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें