तपती धूप में नंगे पांव चंद सिक्कों की तलाश में अपना पसीना बहाते बच्चों की आंखों में भी कई बड़े सपने होते है। लेकिन मजबूरियों को बोझ उठाते ये बच्चे अपना दर्द किसी से नहीं कह पाते है।
विश्व बालश्रम निषेध दिवस-
[ultimate_gallery id=”80967″]
- आज पूरी विश्व बालश्रम निषेध दिवस मनाया जा रहा है।
- आज के दिन बालश्रम रोकने के लिए हर कोई संकल्प ले रहा है और दूसरों को लेने की सलाह दे रहा है।
- बचपन दुकानों-होटलों पर खो रहा है।
- कोई परिवार को सहारा देने के लिए तो कोई पैसे कमाने के लिए काम कर रहा है।
- जिन बच्चों की उम्र स्कूल जाने की है, पढने-लिखने की है, अच्छी शिक्षा प्राप्त कर बेहतर भविष्य बनाने की है उनका वर्तमान कही खो रहा है।
- ज़रुरत है बच्चों को और उनके भविष्य को बचाने की।
- उन्हें एक मौका देने की, ताकि वो अपनी सपनों को पूरा कर सके।
- इन बच्चों को बचपन फूल की तरह कोमल है, इसे सहेज कर रखने की ज़रूरत है
- ये बच्चे जो सडकों पर नंगे पाँव दौड़ रहे है, ये दे सकते है देश को गौरव, पर ज़रूरत है एक मौके की।
यह भी पढ़ें: 26 जून को सीबीएसई घोषित करेगा NEET परीक्षा परिणाम!
यह भी पढ़ें: गंगा को नुकसान पहुंचाने वालों को सजा देने की तैयारी में केंद्र सरकार!