विश्व भर में ऐसी बहुत सी प्राकृतिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर और इमारतें हैं जो खुद अपना इतिहास बयान करती हैं. ऐसी ही जगहों और इमारतों को वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा दिया जाता है. आज वर्ल्ड हेरिटेज दिवस के मौके पर हम आपको नवाबों के शहर लखनऊ स्थित ऐसी ही हेरिटेज साइट से रूबरू करते हैं.
लखनऊ की विरासत-
- नवाबों का शहर कहे जाने वाले लखनऊ में अनेकों ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत मौजूद हैं.
- जिन्होंने नवाबों के वक़्त के साथ अवध की सड़कों पर न जाने कितने देश भक्तों का लहू बहते हुआ देखा है.
- लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतें ज़्यादातर 18 वीं और 1 9वीं शताब्दी के दौरान बनवाई गई थीं.
- जो आज भी अपनी अदभुत कलात्मकता के चलते विश्व प्रसिद्ध है.
- जिसमे बड़ा इमामबाड़ा , छोटा इमामबाड़ा , घंटाघर , जीपीओ , लखनऊ ज़ू, रूमी गेट , कॉन्स्टेंटिया हाउस इत्यादि शामिल हैं.
[ultimate_gallery id=”70265″]
बड़ा इमामबाड़ा
- बड़ा इमामबाड़ा अपनी राजस्थानी और मुगलई बनावट के चलते विश्व प्रसिद्ध है.
- इस इमामबाड़े को सन 1784 में नवाब आसफ-उद-दौला द्वारा बनवाया गया था.
- इमामबाड़े स्थित असफी मस्जिद और भुलभुलैया लोगों को यहाँ पर्यटन के लिए आकर्षित करती हैं.
छोटा इमामबाड़ा
- छोटा इमामबाड़ा नवाब मुहम्मद शाह अली द्वारा सन 1838 में बनवाया गया था.
- ये इमामबाड़े नवाब मुहम्मद शाह अली और उनकी माँ की कब्रगाह भी है.
- नवाबों के समय की ये इमारत उस वक़्त के विज्ञान के ज्ञान को भी दर्शाती है.
- इस इमारत के मैं गेट पर ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो बिजली गिरने पर इमारत को सुरक्षित रखती है.
रेजिडेंसी
- रेजिडेंसी ब्रिटिश समय बनवाई गई सबसे खास इमारतों में से एक है.
- यही नही इस इमारत को अवध में हुए विद्रोह की यादगार के रूप में भी जाना जाता है.
- 1857 के दौर में ये इमारत ब्रिटिश जनरलों का निवास स्थान थी.
- जिसे विद्रोह के दौरान हुए युद्ध में उड़ा दिया गया था.
- इस इमारत के ढांचे की दीवारों में आज भी गोलियों के निशान साफ़ देखे जा सकते हैं.
कॉन्स्टेंटिया हाउस (ला मार्टिनियर कॉलेज)
- ये इमारत एक धरोहर के साथ साथ लखनऊ के शैक्षणिक संस्थानों में से भी एक है.
- इस इमारत में ला मार्टिनेयर कॉलेज ‘बॉयज’ कॉलेज चलता है.
- इस इमारत के फाउंडर मेजर जनरल क्लाउड मार्टिन थे.
- ये इमारत एक सीढ़ी वाले स्थान पर स्थित है जो कभी एक झील थी.
- कॉन्स्टेंटिया हाउस अपनी मिश्रित वास्तुकला शैली के लिए भी जाना जाता है.
- जिसमे ब्रिटिश के साथ इटेलियन वास्तुकला शामिल है.