आज विश्व जनसंख्या दिवस है. इस मौके पर राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में रैली का आयोजन किया गया. आज सुबह मुख्यमंत्री आवास से 1090 चौराहे तक बड़ी संख्या में लोगों ने रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास से रैली की शुरुआत की. उनके साथ इस मौके पर मंत्री रीता बहुगुणा जोशी और अन्य कई मंत्री मौजूद रहे.
सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी:
लखनऊ में आज विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली और जनसंख्या पखवाड़े का शुभारंभ किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, रीता बहुगुणा जोशी, मंत्री स्वाति सिंह, समेत कई नेता मौजूद रहे.
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=wLLrMW512Ms” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/07/019.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
बता दें, कि 5 कालीदास के सीएम आवास से निकाली गई ये रैली 1090 चौराहे पर जाकर खत्म हुई. इस मौके पर बड़ी संख्या में राजधानी लखनऊ के कई स्कूलों के छात्र छात्राएं मौजूद रहे.
इनमें सिटी मोंटेसरी स्कूल सहित सेंट मैरी नर्सिंग और पेरामेडिकल इंस्टिट्यूट, भाभा हॉस्पिटल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल हुए .
5 केडी से 1090 तक निकाली गयी जागरूकता रैली:
इस मौके पर सीएम योगी ने बढ़ती हुई जनसंख्या पर रोकने को लेकर लोगों को जागरूक होने को कहा. बता दें कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, लेकिन जनमानस की बढ़ती जनसंख्या चिंता का विषय है.
‘एक सार्थक कल की शुरुआत, परिवार नियोजन’ के विषय पर आधारित इस जागरूकता रैली और जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े की शुरुआत हुई.
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, मंत्री स्वाति सिंह, कैबिनेट मंत्री रीता बहूगुना जोशी, मेयर संयुक्ता भाटिया, ग्राम्य विवास मंत्री डॉ महेंद्र सिंह और उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी इस मौके पर मौजूद रहे.