Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कृषि विज्ञान केंद्र में मनाया गया विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस,स्वस्थ मृदा बनाए रखने के लिए करे जैविक खेती।

world-soil-health-day-celebrated-at-krishi-vigyan-kendra1

कृषि विज्ञान केंद्र में मनाया गया विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस,स्वस्थ मृदा बनाए रखने के लिए करे जैविक खेती।

Unnao: कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा उन्नाव द्वारा विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मोहान उन्नाव की शाखा प्रबंधक श्रीमती अंशु सिंह उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन कर रही श्रीमती रत्ना सहाय मृदा वैज्ञानिक ने कृषक एवं कृषक महिलाओं को प्राकृतिक खेती के बारे में चर्चा किया। तत्पश्चात वैज्ञानिक पशुपालन सुनील सिंह प्राकृतिक खेती करने से पूर्व देसी नस्ल की गाय के पहचान के बारे में चर्चा की। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं हेड डॉक्टर ए के सिंह ने कृषक एवं कृषक महिलाओं को मृदा स्वास्थ्य को सुधारने हेतु तरीकों के बारे में चर्चा की।

world-soil-health-day-celebrated-at-krishi-vigyan-kendra
world-soil-health-day-celebrated-at-krishi-vigyan-kendra

डा अर्चना सिंह ने पोषण वाटिका में केचुआ खाद का प्रयोग करने के लिए किसानो को प्रोत्साहित किया, डा धीरज कुमार तिवारी ने मृदा स्वास्थ्य सुधारने हेतु फ़सल चक्र अपनाने के लिए जागरूक किया, इंजी रमेश चंद्र मौर्य ने गेंहू की बुवाई मे प्रयोग होने वाले आधुनिक मशीनों के बारे मे विस्तार से चर्चा की एवम डा जय कुमार यादव ने एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन पर जोर दिया जिससे किसान भाई रसायनों का प्रयोग कम करें और मृदा का स्वास्थ्य सुधारा जा सकें। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित श्रीमती अंशु सिंह ने किसानों को कृषि ऋण एवं अन्य कृषि संबंधित के बारे में चर्चा की, साथ ही कृषक एवं कृषक महिलाओं को वर्मीबेड, स्प्रे मशीन, ओसाई पंखा व चारा मशीन भी वितरित किया। उक्त कार्यक्रम में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं हेड डा ए के सिंह, डॉ अर्चना सिंह, डॉ धीरज कुमार तिवारी, श्रीमती रत्ना सहाय, श्री रमेश चन्द्र मौर्या, डॉ जय कुमार यादव, डॉ विनीता सिंह, श्रीमती गीता सिंह, श्री अनुभव सिंह, श्री शांतनु सिंह व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Report:- Sumit

Related posts

कांग्रेस अध्य्क्ष राहुल गांधी का दो दिवसीय दौरा कल से, राहुल गांधी अपने अमेठी दौरे पर सबसे पहले शुक्लबजार में एक कांग्रेसी कार्यकर्ता के घर शोक संवेदना में जाएंगे, जैनबगंज में किसानों के साथ बैठक करेगे, थौरी में एक सड़क का शिल्यान्यास करेगे, रात्रि विश्राम के लिए अभी तक जहा मुंसीगंज के गेस्ट हाउस में होता था तो अब जगदीशपुर स्थित तातार पुर गेस्ट हाउस में ठहरेंगे, तातार पुर गेस्ट हाउस में राहुल गांधी के पापा राजीव जी ठहरा करते थे, दूसरे दिन अमेठी के एक प्राइवेट स्कूल का उदघाटन व गौरीगंज जिला मुख्यालय में निगरानी समिति की बैठक में भी भाग लेंगे।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी व सांसद जयप्रकाश रावत ने सुखेता नाले पर लघु सेतु का शिलान्यास किया

Desk
3 years ago

पुलवामा की घटना कैसे हुयी सरकार बताये : अखिलेश यादव 

UP ORG DESK
6 years ago
Exit mobile version