विश्व भर में 24 मार्च को क्षय रोग दिवस के रूप में मनाया जाता है. विश्व क्षय रोग दिवस के मौके पर मेरठ में भी टी०बी० ‘ट्यूबरकुल बेसिलाई’ के खिलाफ जंग की शुरुआत की गई है. टी०बी० के खिलाफ ज़िला स्वास्थ्य विभाग की मुहिम में प्रोजेक्ट चेतना रथ को मेरठ की डीएम बी चंद्रकला ने हरी झंडी दिखाई है.
[ultimate_gallery id=”64647″]
बचत भवन के बाहर किया गया नुक्कड़ नाटक-
- टी०बी० ‘ट्यूबरकुल बेसिलाई’ एक जानलेवा बिमारी है.
- किसी व्यक्ति को टी०बी० होने पर ये बिमारी उसे धीरे धीरे कर के मारती रहती है.
- लेकीन सही समय पर पूरा इलाज करने से इस बिमारी समाप्त किया जा सकता है.
- विश्व भर में लोगों को इस बिमारी के प्रति जागरूक करने का तरह तरह के अभियान चलाये जाते हैं.
- बता दें कि सिर्फ भारत में ही प्रत्येक वर्ष 20 लाख लोग इस बीमारी की चपेट में आते हैं.
- जिसमे कि लगभग 5 लाख लोगों को हर साल अपनी जान गवानी पड़ती है.
- गौरतलब हो कि भारत में टीबी की चपेट में आने वालों की संख्या विश्व में सबसे ज्यादा है.
- विश्व के औसतन 30 प्रतिशत टीबी रोगी भारत में पाए जाते हैं.
- इसी लिए 24 मार्च को विश्व भर में क्षय रोग दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.
- जिसमे लोगों को जागरूक करने का काम किया जाता है.
- इसी के चलते यूपी के मेरठ में भी इस सप्ताह को क्षय रोग सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है.
- जिसमे
- इस दौरान आज टी०बी० के खिलाफ ज़िला स्वास्थ्य विभाग की मुहिम में प्रोजेक्ट चेतना रथ भी चलाया गया.
- इस रथ की मेरठ डीएम बी चंद्रकला ने हरी झंडी दिखा का शुरुवात की.
- इस दौरान बचत भवन के बाहर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया.
- जिसमे लोगों को टी०बी० के बारे में जानकारियो देते हुए उन्हें जागरूक किया गया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें