उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार 15 जुलाई को राजधानी लखनऊ में विश्व युवा कौशल दिवस 2017(World Youth Skills Day) कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। जिसके तहत कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। शुभारम्भ के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई अन्य कार्यक्रमों की भी शुरुआत करेंगे।
इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आयोजित होगा कार्यक्रम(World Youth Skills Day):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखनऊ में विश्व युवा कौशल दिवस 2017 का शुभारम्भ करेंगे।
- शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन राजधानी लखनऊ के इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया है।
- कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे से की जाएगी।
- इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी अन्य कार्यक्रमों की भी शुरुआत करेंगे।
- जिसके तहत सीएम योगी कौशल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
- इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सेवायोजित प्रशिक्षार्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे।
- साथ ही कार्यक्रम में कई विभागीय परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया जायेगा।
कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे कई मंत्री(World Youth Skills Day):
- CM योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखनऊ में विश्व युवा कौशल दिवस 2017 का शुभारम्भ करेंगे।
- इस दौरान कार्यक्रम मे योगी सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
- जिनमें खेल मंत्री चेतन चौहान, सुरेश पासी आदि मौजूद रहेंगे।
- इसके साथ ही उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें: विशेष: 2 सिर वाली लड़की की तस्वीर हो रही वायरल, जानें क्या है सच्चाई!