आज पूरे प्रदेश मे विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जा रहा है. राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भी विश्व युवा कौशल दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें राज्यमंत्री सुरेश पासी सहित मंत्री चेतन चौहान और कई अधिकारी शामिल हुए. इस मौके पर जहाँ युवाओं को उनकी प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया, वहीं कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहभागिता के लिए 4 अहम एमओयू भी साइन किये गए.
राजधानी लखनऊ में विश्व युवा कौशल दिवस के खास मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम गोमती नगर स्थित इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आयोजित हुआ. जिसमें व्यवसायिक शिक्षा और कौशल विकास मंत्री चेतन चौहान मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. वहीं व्यवसायिक शिक्षा और कौशल विकास राज्यमंत्री सुरेश पासी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे .
राज्यमंत्री सुरेश पासी का बयान:
इस दौरान राज्य मंत्री सुरेश पासी ने कहा कि प्रदेश के युवा कौशलवान हैं, जिसे पहचानने की ज़रूरत हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि अगर युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए प्रेरित किया जाये तो युवा सफलता के शिखर को हासिल कर सकते हैं.
मंत्री सुरेश पासी ने अन्य प्रदेशों कि तुलना में यूपी के पीछे रहने को लेकर कहा कि अन्य प्रदेश से पिछड़ने के लिए युवा ज़िम्मेदार नहीं हैं. उन्होंने माना कि इसके लिए शासकीय नीतियों में बदलाव की ज़रूरत थी.
योगी सरकार आने के बाद इस ओर हुए कामों का बखान करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में पिछले 1 साल में इस दिशा में काफी काम किया गया.
उन्होंने बताया कि कौशल प्रशिक्षण से यूपी में 67 हज़ार युवाओं को 1 साल में रोज़गार मिला.
कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहभागिता के लिए MOU किये गये साइन:
बता दें कि कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहभागिता के लिए MOU साइन किये गए हैं. इस दौरान कुल चार एमओयू साइन किये गये. जिनमें इलेक्ट्रॉनिक कारपोरेशन आफ इंडिया के साथ MOU साइन किया गया.
इसके अलावा VLCC हेल्थ केयर, सुपरटेक, मॉडर्न सिक्योरिटी के साथ भी एमओयू साइन किया गया हैं. एमओयू इन कम्पनियों के साथ कौशल विकास मंत्री चेतन चौहान ने साइन किया.
प्रशिक्षित छात्रों का हुआ प्राइवेट कंपनीज में सेलेक्शन:
इस मौके पर आज कौशल विकास मिशन के अंतर्गत ट्रेनिंग प्राप्त कर छात्रों का प्राइवेट कंपनीज में सेलेक्शन हुआ. अभ्यार्थियों को जोइनिंग लेटर दिए गये. साथ ही कई युवाओं को सम्मानित भी किया गया. इनमें लखनऊ के आलमबाग से टेलरिंग सेक्टर में सफलता प्राप्त करने वाली सना और गोरखपुर जिले की मीणा सिंह जिन्होंने कौशल विकाश मिशन के माध्यम से होटल सेक्टर में सफलता प्राप्त कि है. वो भी शामिल हुईं.