Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

महिला रेसलर चैंपियन पर जुर्म, ससुराल वालों पर लगाया दहेज़ मांगने क आरोप

रेसलर चैंपियन महिला खिलाड़ी पर जुर्म.

रेसलर चैंपियन महिला खिलाड़ी पर जुर्म.

शामली में एक महिला रेसलर चैंपियन से मारपीट का मामला सामने आया है, जहाँ पर महिला खिलाड़ी ने पति व सास-ससुर पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला खिलाड़ी की शादी करीब 2 वर्ष पूर्व शामली निवासी युवक से फेसबुक के जरिये हुई थी। आरोप है कि महिला का पति आये दिन बेल्ट से पिटाई करता है। महिला चैम्पियन ने बताया कि पति व उसके ससुराल पक्ष के लोग महिला से दहेज की मांग करते है और उसे बंधक बनाकर घर मे कैद रखते हैं। जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित महिला खिलाड़ी कोतवाली पहुंची। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गयी है।

फेसबुक से शुरू हुई प्रेम कहानी:

दरअसल मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कूड़ाना का है, जहाँ पर मोनिका नाम की महिला चैम्पियन से पति व ससुरालियों ने मारपीट की शिकायत की है. दरअसल मोनिका गाजियाबाद के कुर्सी गाँव की रहने वाली है। मोनिका 2015 में महिला रेसलर चैंपियन रह चुकी है। जिसकी शादी 2016 में शामली के कुडाना गाँव में सोनू नाम के युवक के साथ हुई थी। बताया जा रहा है मोनिका की युवक सोनू से फेसबुक के जरिए पहले दोस्ती हुई और फिर वह प्यार में बदल गई। जिसके कुछ समय बाद दोनों का फेसबुक प्यार विवाह बंधन में बंध गया। शादी के कुछ समय पश्चात ही पति सोनू व मोनिका की सास व ससुर ने मारपीट करना शुरू कर दिया और मोनिका को बेल्ट से यातनाए देना शुरू कर दिया।

ससुराल वालों पर दहेज़ मांगने का आरोप:

मोनिका का आरोप है कि पति सोनू व उसकी सास व ससुर शादी के बाद से ही दहेज में कार व पैसों की डिमांड कर रहा था। जिसे जुटा पाने में मोनिका व उसका परिवार असमर्थ है। पति व ससुरालियों के जुल्म से तंग आकर मोनिका अपनी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची और अपनी दुखभरी कहानी पुलिस को सुनाई।

फिलहाल पुलिस ने पीड़ित महिला चैम्पियन की शिकायत पर आरोपी पति व सास ससुर के खिलाफ मारपीट व दहेज का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गयी है।

चित्रकूट: कीचड़ व पानी से हो कर स्कूल जा रहे बच्चे, जल निकासी की व्यवस्था नहीं

 

Related posts

लूट और डकैती में शामिल शातिर बदमाश हिरासत में, प्रतापगढ़ और लखनऊ में लूट की वारदात को देता था अंजाम, उदयपुर थाना क्षेत्र के मंगापुर से हुई गिरफ्तारी, लूट में शामिल दो आरोपी अभी फरार, उदयपुर में पेट्रोलपंप और लख़नऊ में ज्वेलर्स से की थी लूट, उदयपुर पुलिस टीम को एसपी शगुन गौतम ने दिया पांच हजार इनाम.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

रेलवे ट्रैक के पास मिला अज्ञात युवक का शव, ट्रेन से गिरकर युवक की मौत की आशंका,पुलिस जांच में जुटी,कोइरौना थाना क्षेत्र के खरगापुर की घटना

Ashutosh Srivastava
7 years ago

मिग के बाद आगरा एक्सप्रेसवे पर उतरेगा ‘मालवाहक विमान’!

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version