यूपी चुनाव के मद्देनजर कल मेरठ में ज्यादा से ज्यादा वोट डालने के लिए महिला वोटरों को प्रेरित करने स्वर्णपदक विजेता रेसलर फोगाट बहनें गीता-बबीता मेरठ आएंगी।
मेरठ में लगा 150 पहलवानों का जमावड़ा
- इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये मेरठ की तेज तर्रार डीएम बी चन्द्रकला ने शनिवार को दंगल का शुभारंभ किया।
- वहीं इस मौके पर कैलाश प्रकाश स्टेडियम उनके साथ ओलम्पिक विजेता अलका तोमर भी साथ रहीं।
- डीएम ने कुश्ती कर रही टीमों का भी हौसला बढ़ाया साथ ही रविवार को होने वाले फाइनल दंगल के लिए भी सभी टीमों को बधाई भी दी।
- बता दें कि मेरठ में शनिवार को हरियाणा, उत्तरखण्ड व यूपी सहित देश के 150 पहलवान पहुंच चुके हैं और अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं।
जिले के 30 थानों में धारा 144 लागू
- मेरठ डीएम बी चन्द्रकला ने बताया कि जिले के 30 थानों क्षेत्रों में जिसमें महिला थाना सम्मिलित है।
- सभी थाना क्षेत्रों में शान्ति एवं कानून-व्यवस्था व बनाये रखने के उद्देश्य से जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू हुई है।
- उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 की घोषणा के बाद से जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी रूप से लागू हो गयी है।
- दिनांक 11 फरवरी 2017 को जनपद मेरठ में मतदान सम्पन्न होना है।
- इसको ध्यान में रखते हुए धारा 144 आगामी दिनांक 20 मार्च 2017 की मध्यरात्रि 12:00 बजे तक लागू रहेगी।
- आगामी विधानसभा चुनाव, होली का पर्व व बसंत पंचमी आदि के मद्देनजर जनपद में सुरक्षा की दृष्टि से धारा 144 लागू की गई है।
- यदि इस समय में कोई भी राजनैतिक दल, नेता, व्यक्ति, संगठन आदि धार्मिक उन्माद या अशांति फैलाने की कोशिश करता है तो उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#150 pahalvan
#150 पहलवान
#Alka Tomar
#awareness campaign
#B Chandrakala
#chunav jagrukta abhiyan
#electoral 'dangal'
#GOLD MEDALIST
#Haryana
#Kailash prakash stadium
#Meerut
#meerut dm
#meerut dm b chandrakala
#meerut me geeta babita
#Olympic winner
#UP Election 2017
#Uttrknd
#wrestler geeta babita phogat in meerut
#wrestler Phogat sisters Gita and Babita
#अलका तोमर
#उत्तरखण्ड
#ओलम्पिक विजेता
#कैलाश प्रकाश स्टेडियम
#गीता-बबीता
#चुनावी 'दंगल'
#बी चंद्रकला
#मेरठ
#रेसलर फोगट बहनें
#स्वर्णपदक विजेता
#हरियाणा
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.