दंगल में पहलवानों ने दिखाया दम, पहलवानों के दांवपेंच देख लोग रोमांचित।
#Unnao -दशहरा के दिन होने वाले पारंपरिक दंगल में अंशुल ओरहर और विजय कानपुर की कुश्ती ने लोगों का मन मोह लिया,बिछिया के तौरा ग्राम पंचायत के नौगवां में नवयुवक दंगल कमेटी द्वारा आयोजित 34वे दंगल समारोह में राज्यस्तरीय पहलवानों ने अपने दांव पेंच से दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए,
दंगल की शुरुआत सोमवीर ओरहर और कान्हा बहराइच की कुश्ती से हुई जिसमें सोमवीर ओरहर ने कान्हा को चित कर बाजी मारी,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक उदयराज यादव ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ कराया,उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए उदयराज यादव ने कहा कि स्वास्थ्य ही हमारा सबसे बड़ा धन है,और स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम करना बहुत आवश्यक है, जिम सेंटरों की होड़ में हमारी युवा पीढ़ी अपनी प्राचीन कुश्ती की शैली को भूलती जा रही है,इस तरह के आयोजन युवाओं में कुश्ती के प्रति रुचि पैदा करते हैं।
दंगल की अंतिम कुश्ती में खरचू पहलवान उन्नाव ने अलीगढ़ के संतोष पहलवान को पटकनी देकर 5100 रुपये का ईनाम अपने नाम कर लिया,कार्यक्रम के आयोजक युवा समाजसेवी अनुज यादव “नयन” ने आए हुई सभी लोगों का आभार जताया, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बीतेंद्र यादव ब्लॉक प्रमुख असोहा,रामप्रसाद यादव पूर्व प्रमुख बिछियां,सर्वेश सोनकर सहित क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित रहे।
Report -Sumit