विजय दशमी के पर्व पर क्षेत्र पंचायत बिछिया के ग्राम नौगवां में प्रतिवर्ष लगने वाला दंगल शुक्रवार को राजू पहलवान और वीरेंद्र पहलवान की कुश्ती के साथ शुभारंभ हुआ। जिसमें दूर दूर से आये पहलवानों ने कुश्ती के दांव पेंच दिखलाते हुए विलुप्त हो रही भारतीय संस्कृति में नयी ऊर्जा उत्पन्न किया।
विपिन पहलवान के धोबीपाट दे किया सील्ड पर कब्जा:
- दंगल में पहलवानों के दांवपेंच देख लोग रोमांच से भर गए।
- विजयदशमी के पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भर के पहलवानों ने अपने दांव पेंच से लोगों को स्तब्ध कर दिया।
- दंगल का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख शिवबहादुर पटेल जी ने बंथर के विपिन और कानपुर के शोभित पहलवान का हाथ मिलवाकर किया।
- जिसमें दोनों पहलवानों के बीच हुई कांटे की टक्कर में विपिन ने शोभित को धोबी पछाड़ से पटखनी देकर चारों खाने चित्त कर विजयी हुए।
- जिन्हें कमेटी ने 1100 का नगद पुरस्कार व शील्ड देकर सम्मानित किया।
- इस मौके पर अनुज यादव, रामजी, राकेश यादव, देवेंद्र, कुलदीप, अवध, महेश, नीरज, सौरभ सिंह आदि मौजूद रहे।