हापुड़ : तहसील धौलाना के लेखपाल पर रिश्वत लेने का आरोप , वीडियो हुआ वायरल , लेखपाल द्वारा रिश्वत लेने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है अब से पहले भी लेखपालों द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आता रहा है लेकिन कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है, ताजा मामला जनपद हापुड़ के तहसील धौलाना का है।
जब एक किसान अब्दुल जब्बार का बेटा महराज अपना हिस्सा प्रमाण पत्र लेने लेखपाल ओमबीर सिंह के पास पहुंचा तो लेखपाल पर हिस्सा प्रमाण पत्र देने के बदले ₹2000 की मांग करने का आरोप, पीड़ित ने काफी खुशामद करने के बाद लेखपाल को ₹800 निकाल कर अपनी जेब से दे दिये , तब जाकर किसी तरह लेखपाल ने हिस्सा प्रमाण पत्र दिया, पीड़ित के साथ गये उसके दोस्त ने पैसों के बदले हिस्सा प्रमाण पत्र लेने की वीडियो क्लिक बना ली और वीडियो वायरल कर दी।
आज से 2 दिन पहले पीड़ित का पिता जब हिस्सा प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लेखपाल के पास गया तो लेखपाल ने ₹3000 रुपये में बनाने के लिए बोला था पैसे नहीं देने पर पीड़ित के पिता किसान अब्दुल जब्बार को लेखपाल ने अपने ऑफिस से भगा दिया था, तब यह बात उसने अपने बेटे को बतायी और अगले दिन जब हिस्सा प्रमाण पत्र लेने के लिए जब पीड़ित का बेटा लेखपाल के पास पहुंचा तो लेखपाल ने दूसरी बार में ₹2000 की मांग कर डाली किसी तरह खुशामद करने पर पीड़ित की जेब में ₹800 रुपये निकले और ₹800 रुपये लेखपाल को दे दिए जब कहीं जा कर ₹800 के बदले लेखपाल ने हिस्सा प्रमाण पत्र दिया यह सारी बातें पीड़ित के साथ में गए दोस्त ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर ली।
इसकी शिकायत पीड़ित ने तहसील मैं दी है ऐसे लेखपालों के विरुद्ध या पैसे लेकर काम करने वालों के विरुद्ध पूरी जांच कराकर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए ।आरोपित लेखपाल का कहना है कि शिकायतकर्ता ने हिस्सा प्रमाण पत्र की मांग की थी, जिसे उसने बना लिया था, वह जब लेने आया तो उसका एक साथी बार-बार रुपये लेने की बात कर रहा था, जबकि शिकायतकर्ता रुपये जबरन दे रहा था, इस पर मैने उससे कहा कि अपने साथी को ही दे दे रुपये मुझे नहीं चाहिए, उसने कोई रुपये नहीं लिए हैं शिकायतकर्ता उसे ब्लैकमेल करना चाहता था, लेकिन वह उसके झांसे में नहीं आया तो शिकायत कर दी है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें