बीते दिनों काशी के एक परिवार में जन्मी बच्ची का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रखा गया था। पीएम मोदी ने खुद उस परिवार के मुखिया को फोन करके बच्ची का नाम बताया था। अब इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी इस माँ के बच्चों का नाम रखने की जिम्मेदारी दी गयी है।
अखिलेश करेंगे शेरनी के बच्चो का नामकरण :
- इटावा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनायी गयी लायन सफारी में एक शेरनी ने 2 शावकों को जन्म दिया है।
- दोनों ही नर शावन अब काफी बड़े हो गए है और उनका नाम रखे जाने की है।
- इस कारण प्रशासन ने निर्धारित किया है कि सीएम अखिलेश इन बच्चों का नामकरण करेंगे।
- 26 नवम्बर को सीएम अखिलेश यादव इटावा से आगरा तक बने साईकिल हाइवे के उद्घाटन के लिए आ रहे है।
- हाइवे के उदघाटन के साथ ही वे शेरनी के दोनों बच्चों का नामकरण भी करेंगे।
यह भी पढ़े : वीडियो: नहीं बंद हो रही वसूली, कार्रवाई करने से डर रहे जिम्मेदार?
- आपको बता दें कि इटावा लायन सफारी में पिछले काफी दिनों से लगातार शेर्रो की मौत से सभी दुखी थे।
- मगर अब इन दो नन्हे शावको के जन्म से सभी में एक ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है।
- अभी तक शावको ने ना होने के कारण ही लायन सफारी को जनता के लिए नहीं खोला गया था।
- इस खबर से सपा प्रमुख मुलायम और सीएम अखिलेश काफी खुश है।
यह भी पढ़े : अमीर तो अपना हिसाब किताब ठीक ही कर लेंगे- सीएम अखिलेश