समाजवादी पार्टी में इन दिनों रोज़ नए विवाद सामने आ रहे है। सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव हालांकि बार-बार कहते है कि पार्टी और परिवार में सब ठीक है मगर सार्वजानिक मंच पर उनकी आपसी कलह सामने आ ही जाती है। अब तो यह कयास लगाए जाने लगे है कि सीएम अखिलेश पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो सकते है। इसी मुद्दे पर यादव महासभा ने भी एक चौकानें वाला निर्णय लिया है जिससे मुलायम और शिवपाल को झटका लग सकता है।
प्रदेश के सभी यादव करेंगे अखिलेश का समर्थन :
- सपा की इस आपसी रंजिश के बाद से कयास लगाये जाने लगे है कि अखिलेश यादव सपा को छोड़ सकते है।
- यदि अखिलेश यादव ने सपा छोड़ी तो सपा का कट्टर वोट बैंक यादव गुट किस तरफ जाएगा।
- कानपुर में होने वाले अखिल भारतीय यादव महासभा के सम्मलेन में इस पर निर्णय बताया जाएगा।
- इसके पहले ही यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने कहा है कि सभी यादव अखिलेश का साथ देंगें।
यह भी पढ़े : विश्वविद्यालय का शिलान्यास और लोकार्पण दोनों किया- सीएम अखिलेश
- यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सैफई परिवार की लड़ाई कभी नाटक तो कभी असली लगती है।
- इसीलिए हम सभी ने फैसला किया है कि पूरा यादव गुट अखिलेश यादव का साथ देगा।
- अखिलेश यादव ने यूपी में सुशासन किया है जिसके चलते उन्होंने यादवों के दिल में जगह बनाई है।
- हालाँकि हमेशा से सपा सुप्रीमों ने सभा को अपना समर्थन दिया है।
- यादव महासभा का यह फैसला मुलायम और शिवपाल के लिए खतरे की घंटी लेकर आया है।
यह भी पढ़े : काम को लेकर भारतीय जनता पार्टी हमसे तुलना करे- सीएम अखिलेश
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें