दुनिया में जनपद व देश का नाम रोशन करने वाले यतीश ने बनाया
अपना नया रिकॉर्ड, आश्चर्यचकित रिकॉर्ड
लखनऊ। एक बार फिर गौरवशाली हुई भारत के उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी की धरती। यूं तो भारत की धरती से कई ऐसे सपूतों ने जन्म लिया जो कुछ नया कर अपने क्षेत्र के साथ साथ पूरे भारत वर्ष के नाम को गौरव मिल रहा है। धन्य है ऐसे शख्सियत वाले लोग, जो अपने क्षेत्र व देश के नाम को रोशन करने के लिए किसी भी हद तक पहुंचने की हिम्मत रखते है। ऐसा ही एक नाम सामने आ रहा है। वे है यूपी के जनपद खीरी के रेहरिया निवासी यतीश शुक्ला। जिन्होंने हालांकि नेपाल राष्ट्र के नाम दर्ज रिकार्ड को तोड़ने के बाद भारत का नाम गौरांवित कर अपना नया रिकार्ड तैयार किया है।
बीते दिन सुबह 10:30 बजे ही नेपाल का तोड़ दिया था रिकॉर्ड
हालांकि इन्होंने यह रिकॉर्ड बुधवार सुबह 10:40 बजे ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। पर बुधवार की रात तीन बजे तक यतीश ने 106 घंटे तीन मिनट तक भाषण देकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अब दुनिया के सामने यह रिकार्ड भारत की ओर से रखा गया है। शहर के कृष्णा मैरिज लॉन में विश्व रिकार्डधारी यतीश चन्द्र शुक्ला ने लॉन्गेस्ट स्पीच मैराथन का विश्व कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कराते हुए देश का गौरव बढ़ाया।
लगातार भाषण देने का 106 घंटे 3 मिनट व 6 सेकेण्ड का बनाया नया रिकॉर्ड
इससे पहले यह रिकॉर्ड नेपाल के डॉ.अनन्तराम केसी के नाम था। 27 से 31 अगस्त 2018 तक नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित टेक्सास इंटरनेशनल कॉलेज में नेपाल के चीसापानी जिले के नुवाकोट निवासी पेशे से योग प्रशिक्षक डॉ. अनन्तराम केसी (केसी अनंता) ने 90 घण्टे दो मिनट तक लगातार स्पीच देकर लॉन्गेस्ट स्पीच मैराथन का विश्व रिकार्ड अपने नाम कर लिया। केसी ने भी 100 घण्टे तक स्पीच देने का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसे वे पूरा नहीं कर पाए थे। केसी ने केरल के केपी वल्सराजन का रिकार्ड तोड़कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया था।
- यतीश चन्द्र शुक्ला ने बुधवार की सुबह ही केसी अनंता के इस रिकार्ड को तोड़ दिया था।
- अब उन्होंने अपना एक रिकार्ड तैयार किया है, जो 106 घंटे तीन मिनट 6 सेकेंड का है।
- इस मुकाम के लिए जनपद ही नही देश भर उसे दुआएं दे रहा है।
रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]