आखिरकार लंबे वक्त के बाद बुलंदशहर में हुई हिंसा के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुख्य आरोपी और बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस ने गिरफ्तारी कहां से हुई इसे लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया। इस हिंसा के मामले में अभी तक कुल 31 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। पिछले महीने ही बुलंदशहर में कथित गौकशी के बाद स्याना में हुई हिंसक भीड़ ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी थी। घटना में सुमित नाम के एक युवक की भी मौत हो गई थी। योगेश राज इस घटना का मुख्य आरोपी था, जो घटना के बाद से ही फरार था।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]वीडियो जारी कर खुद को बेकसूर बता रहा था योगेश [/penci_blockquote]
गौरतलब है कि बुलंदशहर जिले के स्याना इलाके में हिंसक भीड़ ने करीब 400 लोगों की भीड़ ने सोमवार को पुलिस के साथ मारपीट की। यह हिंसा पास के जंगल में गाय के कंकाल होने की जानकारी मिलने से भीड़ भड़क उठी थी। गुस्साई भीड़ ने इस दौरान पुलिस पर पथराव करते हुए पुलिस के कई वाहनों में आग लगा दी और उन पर गोलियां भी चलाईं। बाद में योगेश ने एक वीडियो जारी कर खुद को बेकसूर बताया था। आरोपी योगेश ने अपने इस वीडियो में कहा, ‘जैसा कि आप बुलंदशहर स्याना में गोकशी प्रकरण को आप देख रहे होंगे। प्रकरण में पुलिस मुझे ऐसे पेश कर रही है जैसे मेरी बहुत बड़ा आपराधिक प्रवृति की रही हो। आप सब लोगों को यह बताना चाहता हूं कि उस दिन दो घटना हुई पहली स्याना के नजदीक गांव में हुई गोकशी की जिसकी सूचना देने के लिए हम स्याना थाने में अपना मुकदमा लिखाने गए और वहां बैठे ही थे कि हमें पता चला कि उक्त स्थल पर ग्रामीणों ने पथराव किया है जिसमें गोलीबारी हुई और इसमें एक युवक तथा एक पुलिसकर्मी को गोली लगी। दूसरी घटना से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।’
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]