उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार 5 जुलाई को सूबे के हापुड़ जिले में पहुंचे थे, अपने दौरे के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले आलमगीरपुर प्राथमिक विद्यालय पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बच्चों से मिलें और उनसे बातें की। साथ ही उन्होंने बच्चों को विद्यालय की सामग्री का भी वितरण किया। बच्चों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ब्रजघाट पहुंचे, जहाँ उन्होंने वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित(yogi addressed public meeting) किया।
हापुड़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन के मुख्य अंश:
विधानसभा चुनाव के दौरान यहाँ आना चाहता था(yogi addressed public meeting):
- भारत माता की जय, गंगा माता की जय और वन्दे मातरम के नारे से मुख्यमंत्री योगी का संबोधन शुरू हुआ
- हापुड़ में विधानसभा के दौरान यहां आना चाहता था,
- मेरा हेलीकॉप्टर आसपास मंडरा रहा था लेकिन प्रशासन ने उतरने नही दिया,
- शायद गंगा मैया चाहती थी कि, हम खाली हाथ नही कोई उपहार लेकर आये,
100 दिन सरकार के(yogi addressed public meeting):
- ये सरकार 100 दिन से अधिक कार्य कर रही है,
- इस सरकार ने जो भी योजनाएं बनाईं उन योजनाओं के केंद्र में किसान, नौजवान और महिलाओं को रखा है,
- प्रदेश में वृक्षारोपण के कार्यक्रम की शुरुआत गढ़मुक्तेश्वर से हो,
- मैं तो महज यहां आना चाहता था,
- ये गढ़मुक्तेश्वर हर रूप में धार्मिक आस्था का केंद्र रहा है।
- जनभावनाओं की कोई अनदेखी भी कर सकता है,
- कार्तिक मास में लगने वाले गढ़मुक्तेश्वर के मेले को राजकीय मेले का दर्जा देने की घोषणा भी की गयी