उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार 30 जून को राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान पहुंचे थे, जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के कार्यक्रम में शिरकत की थी। जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 220/132 केवी के 10 उपकेंद्रों का उद्घाटन किया, साथ ही उन्होंने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को मुफ्त बिजली कनेक्शन भी वितरित किये। योजना के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम का संबोधन(yogi addressed UPPCL program) भी किया। अपने संबोधन में उन्होंने अपनी सरकार के 100 दिनों में बिजली विभाग की उपलब्धियों को गिनाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन के मुख्य अंश:
100 दिन में उतने काम जितने 10 सालों में नहीं(yogi addressed UPPCL program):
- मुख्यमंत्री योगी ने आगे अपनी सरकार के कार्यकाल के 100 दिनों की बात की।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, 100 दिन में इतना काम किया जितना लोगों ने 10 साल में नहीं किया।
- हम गाँव-गाँव में बिजली पहुँचाने का काम कर रहे हैं।
- पिछली सरकारों ने जो बिजली एग्रीमेंट किये उससे जनता पर 5 हज़ार करोड़ का बोझ पड़ता।
- हमने ऐसे बेकार एग्रीमेंट रद्द किये।
चरणबद्ध तरीके से विकास(yogi addressed UPPCL program) :
- हम चरणबद्ध तरीके से विकास ला रहे हैं,
- हमारी सरकार बिना भेदभाव के काम कर रही है।
- हम जनता पर एहसान नहीं कर रहे हैं,
- ये जनता का हक है और हमारा कर्तव्य।
- 60 लाख गरीबों को हम बिजली का कनेक्शन फ्री दे रहे हैं।
- यूरोप, मुम्बई, सूरत की तरह यूपी में बिजली देंगे।