उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार 30 जून को राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान पहुंचे थे, जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के कार्यक्रम में शिरकत की थी। जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 220/132 केवी के 10 उपकेंद्रों का उद्घाटन किया, साथ ही उन्होंने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को मुफ्त बिजली कनेक्शन भी वितरित किये। योजना के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम का संबोधन(yogi addressed UPPCL program) भी किया। अपने संबोधन में उन्होंने अपनी सरकार के 100 दिनों में बिजली विभाग की उपलब्धियों को गिनाया।
ये भी पढ़ें: 100 दिनों में साढ़े 18 हजार घरों में बिजली पहुंची- CM योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन के मुख्य अंश:
10 फ़ीसदी कम लाइन लॉस पर तुरंत 24 घंटे बिजली(yogi addressed UPPCL program):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में आगे 24 घंटे बिजली वितरण पर बात की।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, जहाँ भी 10 फ़ीसदी से कम लाइन लॉस होगा वहां तुरंत 24 घंटे बिजली देंगे।
- सरकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है।
- घरों में डकैती होती थी, क्राइम होता था लेकिन मुकदमे दर्ज नहीं होते थे।
- पीएम मोदी के संकल्प को पूरा करने में हमारी सरकार हर कदम पर साथ है।
ये भी पढ़ें: यूरोप, मुम्बई, सूरत की तरह यूपी में बिजली देंगे- CM योगी
60 लाख गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन(yogi addressed UPPCL program):
- सीएम योगी ने आगे कहा कि, 60 लाख गरीबों को नि:शुल्क बिजली का कनेक्शन देंगे।
- जिस प्रकार बिजली विभाग ने काम किया उसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
- समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।
- बिना भेदभाव के हम बिजली योजनाओं का लाभ दे रहे हैं।
- मैं मानता हूँ कि बिजली का बिल मोबाइल फोन के बिल से कम होगा।
- पान-गुटखा और मद्यपान करने वालों के खर्च से बिजली का बिल कम होगा।
- पान तंबाकू और शराब पर खर्च होने वाले पैसों को बचाएं।
- हर व्यक्ति को समान रूप से योजनाओं का लाभ मिले, हम इसे सुनिश्चित करेंगे।